द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज़ करने वाले चार मुस्लिम विधायक गंभीर आरोपों में घिर गए हैं. सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट से विधायक बनीं सैयदा ख़ातून की रैली में कथित रूप से पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारों का इल्ज़ाम है. विधायक सैयदा ख़ातून समेत 250 लोगों के ख़िलाफ एफआइआर दर्ज़ की गई है. सैयदा ख़ातून ने अपने बयान में कहा कि भारत ज़िंदाबाद है-रहेगा. पाकिस्तान के नारों का कोई सवाल ही नहीं बनता. ऐसे ही आरोप भोजीपुरा विधायक शहज़िल इस्लाम के विजय जुलूस पर लगे हैं. (Pakistan Slogans Shahzil Islam)
भोजीपुरा, ज़िला बरेली की विधानसभा है. शहज़िल इस्लाम ने भाजपा के सीटिंग विधायक बहोरन लाल को क़रीब 9400 वोटों से हराया है. उनकी जीत के जश्न में रिठौरा में जुलूस निकला. ढोल-नगाड़े के साथ निकाले गए इस जुलूस में शहज़िल इस्लाम ज़िंदाबाद के नारे लगाए गए.
विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस में शिकायत की है कि जुलूस में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगे हैं. परिषद ने 33 लोगों के ख़िलाफ नामजद तहरीर दी है. हालांकि जुलूस का जो वीडियो सामने आया है. उसमें शहज़िल इस्लाम ज़िंदाबाद का नारा-फ्लो में लगाते सुना जा रहा है. पाकिस्तान ज़िंदाबाद की आवाज़ें नहीं आ रही हैं. (Pakistan Slogans Shahzil Islam)
इसे भी पढ़ें- बरेली : छह साल की बच्ची से दुष्कर्म कर मस्जिद के पास छोड़ा, मुसलमान पर इल्ज़ाम मढ़ने वाले आरोपी शिवा को पुलिस ने पकड़ा
बरेली पुलिस ने मामले की जांच नवाबगंज सीओ को सौंपी है. हाफिजगंज के एसओ प्रदीप कुमार ने पत्रकारों से कहा कि वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बड़ी तेज से वायरल हो रहा है. इससे शहजिल इस्लाम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
इसी तरह मऊ से विधायक बने मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी अपनी बयानबाजी की वजह से फंस गए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान उनका एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उन्होंने कथित रूप से पुलिस के हिसाब-किताब की बात कही थी. इसको लेकर पुलिस ने उनके ख़िलाफ आईपीसी की धाराओं में मुक़दमा दर्ज़ किया है.
चौथी घटना कानपुर के सीसामऊ के विधायक इरफान सोलंकी की है. इरफान सोलकीं ने भाजपा प्रत्याशी सलिल विश्नोई को क़रीब 13 हज़ार वोटों के अंतर से हराया है. आरोप है कि जीत की खुशी में उन्होंने विजय जुलूस निकाला. जबकि चुनाव आयोग की तरफ से जुलूस प्रतिबंधित था. इसलिए इस मामले में क़रीब 500 लोगों के ख़िलाफ केस दर्ज़ किया गया है. (Pakistan Slogans Shahzil Islam)
वहीं, यूपी चुनाव की मतगणना से ठीक दो दिन पहले वाराणसी और बरेली से बैलेट-पेपर, ईवीएम मशीनें पकड़े जाने का जो मामला सामने आया था. और उसके बाद सपा नेता अधिकारियों की गाड़ियां चेक करने में जुट गए थे. उन मामलों में भी कार्रवाईयां शुरू हो गई हैं. आगरा में 10 सपा नेताओं के ख़िलाफ केस दर्ज़ किया गया है. जबकि वाराणसी में ईवीएम विवाद में 40 नामज़द मुसलमानों के ख़िलाफ कार्रवाई की गई है. जबकि 300 अज्ञात हैं.