द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सिरौली थाना क्षेत्र के रामगंगा घाट पर नहाने गए दो अधेड़ गहरे पानी में डूब गए.
आसपास मौजूद लोगों को दोनों को डूबते देखा तो पानी में छलांग लगा दी. इस दौरान लोगों ने एक शख्स को पानी से बाहर निकालकर बचा लिया, जबकि दूसरे का पता नहीं चल सका.
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई. एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम स्टीमर के जरिये नदी में दूसरे शख्स की तलाश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, सिरौली के गांव मोहल्ला पांडान निवासी 55 वर्षीय प्रभूदयाल और मोहल्ला साहूकारा निवासी 50 वर्षीय कल्लू शर्मा शुक्रवार सुबह पूर्णिमा के अवसर पर रामगंगा घाट पर स्नान के लिए गए थे.
नहाते समय दोनों अचानक गहरे पानी में डूबने लगे. आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो गोताखोरों ने पानी में छलांग लगाकर उन्हें बचाने का प्रयास किया.
इस दौरान कल्लू शर्मा को किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन तब तक प्रभूदयाल गहरे पानी में समा गए. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई.
प्रभुदयाल की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. टीम मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चला रही है. फिलहाल, प्रभूदयाल काे खोजा नहीं जा सका है.