Turkey: राजधानी इस्तांबुल में एक बार फिर आतंकी कहर, हमले में 6 की मौत 53 लोग घायल

0
216
Istanbul blast
Istanbul blast

The leader Hindi: तुर्की में लोग घबराए हुए हैं, इसकी वजह है तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में होने वाला आतंकी हमला। यहां रविवार यानी 13 नवंबर को इस्तिकलाल शॉपिंग स्ट्रीट में बम धमाका हुआ जिसमे 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 53 लोग घायल हुए। ये एक आतंकी हमला था, जिसकी जानकारी खुद तुर्की सरकार ने दी है। ये बम धमाका तब किया गया जब वहां पर अधिक संख्या में लोग मौजूद थे। रविवार यानी छुट्‌टी का दिन होने की वजह से इस्तिकलाल में भीड़ अन्य दिनों की तुलना में अधिक थी। यह स्थानीय और बाहर से आए पर्यटकों की पसंदीदा जगह भी है। आसपास का इलाका एवेन्यू, दुकानों और रेस्तरां से घिरा हुआ है। ऐसे में नुकसान ज्यादा होने की आशंका है।

इस आतंकी हमले के तुरंत बाद घटनास्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियां, एंबुलेंस और पुलिस पहुंची।धमाके के बाद इलाके को खाली करा दिया गया। फिलहाल विस्फोट के पीछे की वजह अबतक सामने नहीं आई है।
बता दे स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक ये ब्लास्ट 13 नवंबर शाम 4:15 ( तुर्की का समय) पर हुआ।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 साल पहले 2015-16 में भी इस्तिकलाल में सीरियल ब्लास्ट हुए थे। तब इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (ISIS) समूह ने ली थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह एक फिदायीन हमला था और इसके पीछे तुर्कीये के आतंकी संगठन तास्किम का हाथ है। यह गुट तुर्कीये से अलग होने की मांग करता रहा है।

स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर धमाके के वीडियो शेयर किए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि भीड़भाड़ वाली गली में अचानक धमाका होता है। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है। धमाके के बाद के भी वीडियो सामने आए हैं, जिसमें सड़क पर कई लोग जख्मी पड़े नजर आ रहे हैं।

 

ये भी पढ़े:

Bollywood King शाहरुख़ ख़ान से मुम्बई एयरपोर्ट पर पूछताछ, कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने का आरोप


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)