राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

द लीडर हिंदी: राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के एक परिवार का टिकट को लेकर टीटीई से विवाद हो गया. परिवार का आरोप है कि पैसे नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा. परिवार ने घटना की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर दी. तब बरेली जंक्शन पर जीआरपी ने छह घायलों काे उतारा और जिला अस्पताल भेजा. परिवार ने टीटीई समेत वेंडराें पर कार्रवाई की मांग की है.

जिला अस्पताल में मौजूद फल विक्रेता भारत भूषण ने बताया कि वह दिल्ली में रमेशनगर के रहने वाले हैं. उनका बड़ा बेटा हिमांशु जर्मनी तो छोटा बेटा दिव्यांशु कनाड़ा में रहता है. बीते दिनों उनके बेटे दीपाशुं की शादी हुई है. शादी के बाद पूरा परिवार महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज गया था. फिर अयोध्या दर्शन करके लखनऊ से दिल्ली जाना था. उनका रिजर्वेशन जिस ट्रेन से था, वो छूट गई. इसके बाद सभी लोग राजधानी एक्सप्रेस में सवार हो गए. बालामऊ स्टेशन पर टीटीई आया तो भारत भूषण ने ट्रेन छूटने की बात बताई और सभी के टिकट बनाने को कहा. भारत भूषण का आरोप है कि टीटीई टिकट के रुपये के संग सुविधा शुल्क मांगने लगा. इसे लेकर उनकी टीटीई से कहासुनी हो गई. तब टीटीई साथियों और वेंडरों को बुला लाया और परिवार को पीट दिया. इससे हिमांशु, भारत भूषण, मानव, नेहा, राघव और दिव्याशुं घायल हो गए. उन्होंने हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी, तब बरेली जंक्शन पर जीआरपी ने उनका जिला अस्पताल में उपचार कराया. उन्होंने महिलाओं समेत परिवार के साथ हुई मारपीट पर कार्रवाई की मांग की है.

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

    मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

    बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

    बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।