परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान, बोले-राजनीति छोड़ने का करता है मन

The Leader Hindi : परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने बयान से नई चर्चा छेड़ दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें कभी-कभी राजनीति छोड़ने का मन करता है क्योंकि समाज के लिए और भी बहुत कुछ नया करने की जरूरत है.
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि आजकल राजनीति, सामाजिक परिवर्तन और विकास का वाहन बनने के बजाय सत्ता में बने रहने के बारे में अधिक हो गई है. उन्होंने कहा कि “हमें समझना होगा कि राजनीति का सही मतलब क्या है क्या राजनीति समाज और देश के कल्याण के लिए। हित मे है या सरकार में रहने के लिए है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि “राजनीति महात्मा गांधी के युग से ही है लेकिन सामाजिक आंदोलन का हिस्सा रही है, लेकिन फिर इसने राष्ट्र और विकास के लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित किया.” उन्होंने कहा कि “आज हम (राजनीति में) जो देख रहे हैं वह शत-प्रतिशत सत्ता में आने के बारे में है. राजनीति सामाजिक-आर्थिक सुधार का एक सच्चा साधन है और इसलिए आज के राजनेताओं को समाज में शिक्षा, कला , युवाओ के हित में कम करना चाहिए आदि उन्हें विकास के लिए काम करना चाहिए. मंत्री सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश गांधी को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जिन्हें राजनीतिक दलों में मित्र माना जाता है. एक पूर्व एमएलसी गिरीश गांधी पहले एनसीपी के साथ थे, लेकिन 2014 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.