
द लीडर : यूपी के ज़िला बरेली में मीरगंज थाने की एक अजीबोग़बरीब घटना सामने आई है. यहां के एक गांव में किन्नर फ़रीन पर रेप का इल्ज़ाम लगा है. मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हो गई है. पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है. उसे जेल नहीं भेजा जा सका है. इसलिए क्योंकि पुलिस उसका मेडिकल कराएगी कि वह किन्नर है भी या नहीं. (Transgender Raped Girl Bareilly)
रविवार को उसे मेडिकल के लिए ले जाया भी गया था लेकिन महिला डॉक्टर नहीं होने के कारण वापस ले आया गया. मीरगंज के एसओ दयाशंकर ने द लीडर को बताया कि पुलिस मामले की तह तक पहुंचेगी. सुप्रीम कोर्ट की नई रुलिंग के आधार पर किसी महिला, युवती या बच्ची के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ को भी रेप माना गया है.
उसी आधार पर महिला किन्नर पर सुसंगत धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है. बच्ची की उम्र छह साल है और जिस किन्नर पर रेप का इल्ज़ाम लगा है, उसकी उम्र 24 साल के आसपास है. एफ़आईआर में बच्ची की मां का इल्ज़ाम है कि किन्नर उनकी बेटी को घर से उठाकर अपने यहां ले गया और फिर उसके साथ दरिंदगी की. घर लौटने पर बच्ची की हालत बिगड़ी तो उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी. (Transgender Raped Girl Bareilly)