बरेली में तड़के दर्दनाक सड़क हादसा, महिला समेत दो की मौत, चार लोग घायल

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में तड़के दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार घायलों में तीन की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. हादसा तड़के क़रीब चार बजे बड़ा बाईपास के बिथरी पुल पर हुआ. मरने वाले सीतापुर जिले के निवासी थे. तीनों घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वही कार चालक मामूली रूप से जख्मी हुआ है. जिसका उपचार चल रहा है.

होंडा कार भारी वाहन में पीछे से जा घुसी. कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कार में सीतापुर जिले के थाना महमूदाबाद अंतर्गत मीरानगर निवासी प्रदीप वर्मा (55), उनके भतीजे रामप्रवेश की पत्नी रेखा (38) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसी परिवार के देवेंद्र नाथ (67), राजेश्वरी (51), अदिति (7) पुत्री रामप्रवेश व कार चला रहे आलोक वर्मा (35) घायल हो गए.

जिनका ग्लैक्सी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें तीन की हालत नाज़ुक बनी हुई है. हादसे की सूचना पर बिथरी चैनपुर पुलिस भी बड़ा बाईपास पहुंच गई. कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. एंबूलेंस से अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद बिथरी पुल पर जाम लग गया. तब पुलिस ने कार और ट्रक को क्रेन मंगाकर किनारे करवाया.

इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर संजय तोमर ने बताया कि संभवतया ड्राईवर को झपकी आने के सबब कार आगे जा रहे भारी वाहन में घुसी है. हादसे का शिकार बना परिवार सीतापुर से हरिद्वार रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था. परिवार के बारे में जानकारी मिली है कि खेती-किसानी से जुड़ा है. मृतकों का बरेली में ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

सभी गांव मीरानगर थाना महमूदाबाद ज़िला सीतापुर के रहने वाले हैं. कार चालक को नींद झपकी या फिर कोहरे की वजह से हादसा माना जा रहा है. मौके पर वह ट्रक भी नहीं मिला, जिसमें कार घुसने की बात बताई जा रही थी.पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है. परिजनों को सूचना देकर सीतापुर से बुलाया गया है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

लखनऊ विश्वविद्यालय का 67वां दीक्षांत समारोह संपन्न,106 छात्रों को पदक और उपाधियाँ की गयी प्रदान….

लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने ऐतिहासिक आर्ट्स क्वाड्रैंगल में सोमवार को 67वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस गौरवशाली अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलाधिपति, आनंदीबेन…

सलमान ख़ुर्शीद ने क्यों कहा RSS की हार के साथ बात ख़त्म हो गई

द लीडर हिंदी : कांग्रेस के सीनियर लीडर सलमान ख़ुर्शीद इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर का चुनाव जीतने के बाद मुंबई पहुंचे. वहीं जहां कंडीडेट बनने के बाद वोट मांगे थे.…