बरेली में एक नाबालिग़ मुस्लिम लड़की की कैसे हुई घर वापसी- पढ़ें पूरी खबर

0
48

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली में एक मुस्लिम नाबालिग़ लड़की की घर वापसी हो गई है. वो 22 दिसंबर 2023 को आधी रात के बाद घर से लापता हो गई थी. तब उसके घरवालों ने अपनी लड़की को नाबालिग़ बताते हुए गांव के ही एक लड़के समेत 5 के ख़िलाफ़ अपरहण का मुक़दमा थाना सीबीगंज में दर्ज कराया था. परिवार ने बताया था कि उनकी लड़की को रात के अंधेरे में घर पर सीढ़ी लगाकर निकाला गया.

पुलिस ने मामले की तफ़्तीश की.वही घरवालों ने शैक्षिक प्रमाणपत्र पेश किए. लड़की को बरामद करने के बाद उसका मेडिकल भी कराया गया. इस तरह उसकी उम्र 14 साल, 9 महीने, 28 दिन निकली. तब पुलिस को मुक़दमे में पॉक्सो एक्ट की धारा भी बढ़ानी पड़ी. लड़की को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया.जहां उसका बयान लिया गया. उसके बाद उसे तीन सदस्सीय बाल कल्याण समिति ने मां की सुपुर्दगी में देने का फैसला सुनाया.

कुछ शर्तों के साथ. उसे हर माह की 8 तारीख़ को समिति के सामने पेश करना होगा. इस मामले को लेकर लड़की के घरवाले एसएसपी से भी मिले थे. उनका कहना था कि उनकी बेटी का अपहरण करने वाला आकाश आपराधिक छवि का है. उस पर मुक़दमे भी दर्ज हैं. उसके साथी भी इसी तरह लड़कियों को फंसाकर अपने साथ लेकर फरार हो चुके हैं. इस मामले में दरगाह आला हज़रत से जुड़े संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा ने भी पैरवी की थी.

बहरहाल दो माह बाद ही थाना सीबी गंज के एक गांव में ही दीनी तालीम हासिल करने वाली नाबालिग़ की घर वापसी हो गई. बहुत सी लड़कियों को अब भी उनके घरवाले वापस लाने के लिए प्रयासरत हैं. धर्म परिवर्तन के बाद शादी करने वाली मुस्लिम लड़कियों की बरेली में लंबी फेहरिस्त है.वही पुलिस ने आकाश समेत पांच के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर ली थी.