बरेली में दर्दनाक हादसा, पतंग उड़ाते समय दो बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत

0
16

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में बड़ा हादसा हुआ है.पतंग लूटने के चक्कर में दो बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हो गया.सीबीगंज क्षेत्र में पतंग लूटते-लूटते रेलवे ट्रैक पर पहुंचे दो बच्चों की मालगाड़ी से कट गए. हादसा रविवार शाम 6:30 बजे बाकरगंज और सीबीगंज के बीच महेशपुर गांव के पास अप लाइन पर हुआ. शव क्षत-विक्षत होने की वजह देरी से उनकी पहचान हो सकी. इस दौरान 20 मिनट तक अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा.

जानकारी के मुताबीक सीबीगंज क्षेत्र में पतंग लूटने के चक्कर में ये दर्दनाक हादसा हुआ.बता दें शनिवार शाम पतंग लूटने के चक्कर में दो बच्चे रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचे . इसी दौरान वहां से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.

दरअसल महेशपुरा गांव के पास से रेल लाइन के बगल में ही काफी बड़ा मैदान है. यहां आसपास के गांवों के बच्चे खेलने और पतंग उड़ाने आते हैं. रविवार शाम को कुछ बच्चे यहां पतंग उड़ा रहे थे. तभी कटी पतंगों को लूटने के लिए काफी बच्चे मैदान में दौड़ रहे थे. इसी बीच सीबीगंज थाना क्षेत्र के मिलक महमूदपुर निवासी फैज (12) पुत्र फैयाज व महेशपुरा निवासी साजिद (8) पुत्र मझले पतंग लूटते-लूटते रेल लाइन पर पहुंच गए और अप लाइन पर बरेली की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आकर कट गए. सजिद कक्षा दो का छात्र था.

लोको पायलट ने मालगाड़ी रोकने के बाद कंट्रोल रूम और स्टेशन मास्टर को सूचना दी. पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंचीं. दोनों बच्चों के शव क्षत-विक्षत होने के कारण बमुश्किल उनकी पहचान हो सकी.सीबीगंज पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए. रेल लाइन से शव हटाए जाने के बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सका.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/now-only-one-mother-is-left-with-congress-in-rampur-read-politics/