ट्रेजडी किंग Dilip Kumar का निधन

0
262

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का बुधवार सुबह 7.30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वे 98 साल के थे। उनका इलाज कर रहे डा. पार्कर ने निधन की पुष्टि की। लंबे वक्त से दिलीप कुमार बीमार चल रहे थे, मुंबई में कई बार उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था।


दिलीप कुमार के निधन से बॉलीवुड और देश में ही नहीं पाकिस्तान में भी शोक की लहर है।

दिलीप कुमार जैसे हिंदुस्तान के दादा साहब फाल्के पुरस्कार के हकदार बने, वैसे ही उन्हें पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से नवाजा जा चुका है। यही नहीं, अब पाकिस्तान में उनके घर को राष्ट्रीय धरोहर बतौर सहेजने की कोशिशें हो रही हैं।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज और ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार उर्फ़ मोहम्मद युसुफ़ ख़ान को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के अलावा पद्म भूषण, पद्म विभूषण और से भी सम्मानित किया जा चुका है। कई बार राज्यसभा सदस्य भी बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here