द लीडर हिंदी। जहां एक तरफ देश दुनिया में कोरोना का कहर बरकरार है तो वहीं अब टोक्यो ओलंपिक भी कोरोना की चपेट में है. गुरुवार को यहां कोरोना के 24 नए मामले सामने आए है. जिनमें तीन एथलीट भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: दुनिया में इन नेताओं के हैं ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, देखें लिस्ट
ओलंपिक की शुरुआत से अब तक 193 कोरोना मामले
बता दें कि, ओलंपिक की शुरुआत से अब तक यहां मिले कोरोना के मामलों की संख्या 193 हो गई है. ओलंपिक खेलों में एक दिन में दर्ज किए गए ये सबसे ज्यादा मामले है. ओलंपिक के आयोजकों ने इस बात की जानकारी दी है.
38 हजार 484 लोग विदेश से आ चुके हैं जापान
ये जो कोरोना के 24 नए मामले मिले है. उनमें 15 इन खेलों से जुड़े कर्मचारियों और कोंट्रेक्टर के हैं, जबकि तीन एथलीटों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. आयोजकों के अनुसार, सोमवार तक जापान में लगभग 38 हजार 484 लोग विदेश से आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पोर्नोग्राफी केस में खुलकर सामने आई शर्लिन, राज और शिल्पा के रिश्ते पर कही ये बात
जापान में डरा रहा कोरोना
टोक्यो ओलंपिक के चलते जापान में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जापान में संक्रमण के 9583 और टोक्यो में 3177 मामले पाए गए थे. जो जनवरी के बाद से सर्वाधिक हैं. मंगलवार को भी यहां कोरोना संक्रमण के 2,848 नए मामले दर्ज किए गए थे.
टोक्यो में चौथी बार आपातकाल लागू
पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से यहां कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले दो लाख से ज्यादा हो गए हैं. बता दें कि, इस महामारी से निपटने के लिए टोक्यो में चौथी बार आपातकाल लागू किया गया है, जो कि अगले महीने ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों तक जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: समय बर्बाद मत करो, महंगाई, किसान और पेगासस पर चर्चा करो…संसद में राहुल गांधी
ओलंपिक में भारत का शानदार खेल जारी
टोक्यो ओलंपिक में भारत का शानदार खेल जारी है. मुक्केबाज सतीश क्वार्टर फाइनल में है. वहीं अतनू से भी मेडल की उम्मीद है
बॉक्सिंग मैदान में उतरेंगी मैरीकॉम
बॉक्सिंग में 51 किलोग्राम कैटेगरी में भारत की नंबर वन मुक्केबाज मैरीकॉम आज मैदान में उतरेंगी. राउंड ऑफ 16 में मैरीकॉम की टक्कर कोलंबिया की इग्रिट लोरेना वालेंशिया से है. अगर मैरीकॉम आज का मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाती हैं तो वह मेडल से एक कदम दूर रह जाएंगी.
यह भी पढ़ें: Tiger Day: यहां कुत्ते जैसी जिंदगी जीते हैं ‘बिल्ली के भांजे’