द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के जिला बरेली की सियासत को आज प्रधानमंत्री मोदी साधेंगे. भगवा वाहन पर सवार होकर पीएम मोदी रोड शो करेंगे.यह पहला मौका है.जब पीएम मोदी लगातार दूसरे दिन बरेली आएंगे.कल 25 अप्रैल को पीएम मोदी ने आंवला में जनसभा को संबोधित किया था.वही आज पीएम नाथनगरी में रोड शो के जरिए बीजेपी के हक में सियासत को मजबूत करेंगे. बरेली में यह उनका पहला रोड शो हो गया.बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को बरेली में रोड शो करने आ रहे हैं. इसके लिए विशेष भगवा वाहन तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि इसी गाड़ी में सवार होकर पीएम मोदी एक घंटे में 1.2 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे. पूरे रास्ते को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सजा दिया है. शंखनाद कर और डमरू बजाकर प्रधानमंत्री का स्वागत करने की तैयारी है. पूरा रूट दूधिया रौशनी से जगमगाता रहेगा. रोड शो में 12 स्थानों पर पुष्पवर्षा कर मोदी का अभिनंदन किया जाएगा.
ये पहला मौका है जब लगातार दो दिन पीएम मोदी बरेली जिले में मौजूद रहेंगे.एक दिन पहले गुरुवार को वह आंवला में जनसभा को संबोधित करने आए थे. रोडशो के दौरान मोदी के वाहन पर सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, सांसद संतोष गंगवार और बरेली से बीजेपी उम्मीदवार छत्रपाल गंगवार मौजूद रहेंगे.पीएम के रोड शो को लेकर शहर में इंतजाम चाक चौबंद किये जा रहे है. सड़कों को सजाया जा रहा है. सभी की नजरे पीएम की एक झलक पाने को बेताब है.
यहां बने 12 छोटे मंच…
आपको बताते चले प्रधानमंत्री का रोड शो जिस इलाके से होकर गुजरेगा, वहां घरों और दुकानों के बाहर जय श्रीराम लिखवाया गया है.इसके अलावा भगवा झंडे और नाथ नगरी के पोस्टर लगवाए गए हैं.रोड शो के दौरान मोदी के यहां से गुजरते समय लोग जय श्रीराम के नारे लगाएंगे. पंडित और बटुक मंत्रोच्चार के जरिये आशीर्वचन भी देंगे. देश के अलग अलग स्थानों की संस्कृति की झलक दिखाने के लिए 12 छोटे मंच बनाए गए हैं.
पहला मौका दो दिन में दूसरी बार पीएम आ रहे बरेली
बता दें बरेली में यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. इससे पहले 2014 में उन्होंने यहां महानगर कॉलोनी के पीछे मैदान में जनसभा की थी. इसके बाद 2016 में रबर फैक्ट्री के पास किसान कल्याण रैली की थी. इसके बाद 2019 में देवचरा के पास आलमपुर जाफराबाद में जनसभा की थी. एक दिन पहले ही 25 अप्रैल को मोदी ने आंवला के सैनिक मैदान पर जनता को संबोधित किया था.