द लीडर हिंदी: आज राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का दूसरा दिन है. मंगलवार से अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान शुरू हो गया है. बता दें कि 18 जनवरी को रामलला की प्रतिमा गर्भगृह में निर्धारित आसन पर रख दी जाएगी. पिछले 70 सालों से रखी पूजित वर्तमान प्रतिमा को भी नए मंदिर के गर्भगृह में ही रखा जाएगा. 22 जनवरी का दिन काफी अहम माना जा रहा है. उस दिन बरसों बाद रामलला मंदिर में विराजमान होंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद इस दिन प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे.
मिली जानकारी के मुताबीक बॉलीवुड के साथ दक्षिण भारत की कई जानी-मानी फिल्मी जगत की हस्तियां भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में नजर आ सकती है.बता दें कि दक्षिण भारत के कई राज्यों के रहने वालों की भगवान राम के लिए विशेष आस्था है. जिसको देखते हुए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से इन्हें न्योता दिया गया है.
इनमें पूरे भारत में पहचान रखने वाले चेहरों को चुना गया है. दक्षिण के जिन बड़े नामों को आमंत्रण दिया गया है उनमें रजनीकांत, चिरंजीवी, प्रभास, धनुष और मोहन लाल शामिल हैं. आयोध्या की सभी सड़कों को रंगोली से सजा दिया गया है. सांगली महाराष्ट्र के रंगोली कलाकार अभिषेक प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर आकर्षक रंगोली पैटर्न बनाते नजर आए.
रामलला के मेहमान होंगे 54 देशों के 100 प्रतिनिधि
पूरी दुनिया की नजरें 22 जनवरी पर टिकी है.क्योकि 22 को खुलेगी मूर्ति की आंखों पर बांधी गई पट्टी.और उस दिन होगा भव्य समारोह.भव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में देश की नामचीन हस्तियों के साथ इस कार्यक्रम में 54 देशों के 100 प्रतिनिधि भी खास मेहमान होंगे. बता दें कि रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, सहित अफ्रीकी व बौद्ध देशों के अतिथियों को आमंत्रित किया है.
संघ परिवार और विहिप की अंतरराष्ट्रीय शाखाओं के शीर्ष पदाधिकारी भी समारोह में शिरकत करने आएंगे. रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के समन्वय से 22 जनवरी के भव्य आयोजन को इतिहास में दर्ज कराने की तैयारी की है.