द लीडर हिंदी: न्याय यात्रा लगातार अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ती जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर से मुंबई तक 6,700 किलोमीटर से ज्यादा की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर दी है. यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी.बता दें लोकसभा चुनाव शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं.
ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर से मुंबई तक 6,700 किलोमीटर से ज्यादा की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर दी है. उनकी यात्रा का आज झारखंड में चौथा दिन है.बता दें झारखंड के धनबाद जिले में कांग्रेस नेता राहुल अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक रोड शो किया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासी लोगों के जल-जंगल-जमीन के लिए खड़ी है और युवाओं की शिक्षा और रोजगार के लिए काम करती है.
इस दौरान ने उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना कंसते हुए कहा कि लेकिन आर्थिक असंतुलन, नोटबंदी, जीएसटी और बेरोजगारी ने देश के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी पक्षों को बेचने से बचाना और देश के नौकरीपेशा युवाओं और आदिवासियों के लिए न्याय सुनिश्चित करना है.
साजिश के खिलाफ कांग्रेस खड़ी-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में आपने जो सरकार चुनी थी, उस सरकार को भाजपा ने चुराने और उखाड़ने की कोशिश की. उसकी साजिश के खिलाफ कांग्रेस खड़ी हो गई. झारखंड की जनता बधाई की पात्र है, जो डरी नहीं और पीछे नहीं हटी. इस तरह उसने अपनी सरकार बचाई.
राहुल ने कहा कि भाजपा से हमारी लड़ाई विचारधारा की है. उनके पास धन है और सारी की सारी एजेंसियां हैं. जितना दबाव डालने की कोशिश वे कर सकते हैं, करें, पर कांग्रेस भाजपा और आरएसएस से डरने वाली नहीं है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बीजेपी सरकार को घेरा
सरकारी कंपनियों को बेच रही है सरकार ये बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कही. जयराम रमेश ने कहा कि आज मोदी सरकार सभी पब्लिक सेक्टर के स्टील प्लांट को बेचने में लगी हुई है.
वही दुर्गापुर में स्टील प्लांट बेचने वाले थे, सेलम स्टील प्लांट व मैसूर में स्टील प्लांट बेचने वाले थे. मोदी सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र में कोई विश्वास नहीं है, जिस तरह केंद्र सरकार पब्लिक सेक्टर की कंंपनियां बेचे जा रही है, वो हैरान करने वाला है, जबकि इन्हीं की वजह से देश की अर्थव्यवस्था का विकास हो रहा है.
भारत जोड़ो न्याय यात्राका लोगों ने किया स्वागत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को रामगढ़ से फिर शुरू हुई. जैसे ही यात्रा शुरू हुई, वैसे ही सड़क किनारे खड़े लोगों ने राहुल गांधी का स्वागत करना शुरू कर दिया.बता दे ये यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. वही असम में यह यात्रा 25 जनवरी तक जारी रहेगी और 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी.