मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी गिरफ्तार, भड़काऊ भाषण देने का लगा आरोप, सड़कों पर समर्थक

द लीडर हिंदी: भड़काऊ भाषण देना मुफ्ती सलमान अजहरी को भारी पड़ गया. मुफ्ती सलमान अजहरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. तनातनी के माहौल में रविवार की रात मुफ़्ती सलमान अज़हरी को गुजरात की एटीएस मुंबई से ले गई. उनके समर्थकों की भीड़ घाटकोपर थाने पर विरोध करती रह गई.

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. भीड़ के हटते ही सलमान अज़हरी को थाने से निकालकर पहले मजिस्ट्रेट कोर्ट ले जाया गया. वहां से दो दिन की ट्रांजिट रिमांड मंज़ूर होते ही गुजरात की एटीएस जूनागढ़ के लिए रवाना हो गई.

वहां मुफ़्ती सलमान अज़हरी पर हेट स्पीच के इल्ज़ाम का मुक़दमा दर्ज है. उसके लिए सलमान अज़हरी कह चुके हैं कि उन्होंने शेर पढ़ा है, किसी धर्म या संप्रदाय का नाम नहीं लिया है.

सलमान अज़हरी की जिस तक़रीर पर विवाद खड़ा हुआ है, वो उन्होंने जूनागढ़ के कार्यक्रम में ही दी थी. जब उन्हें घाटकोपर थाने से निकाला गया तो वहां उनके अधिवक्ता और AIMIM, कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे. इन सभी ने उन्हें 10 घंटे से ज़्यादा डिटेन किए जाने को अवैध बताया है. अधिवक्ताओं ने कहा है कि वे इसके ख़िलाफ़ हाईकोर्ट जाएंगे.

गुजरात जाकर भी पैरवी करेंगे. मुंबई के पुलिस अफसरों ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है. चेतावनी दी है कि कोई भी अफ़वाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश न करे, वरना फिर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने अब थाने के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

सलमान अजहरी को गुजरात ATS ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. सलमान हजारी के ख़िलाफ़ गुजरात में भड़काऊ भाषण देने की वजह से IPC की धारा 153B के तहत मामला दर्ज हुआ था. गुजरात ATS गिरफ्तारी के बाद मुफ़्ती सलमान अजहरी को पुलिस स्टेशन से लेकर गई है.

जानकारी मिली है कि मुफ्ती समर्थकों की भीड़ पुलिस स्टेशन से हटते ही गुजरात ATS और मुम्बई पुलिस मुफ़्ती सलमान को लेकर निकल गई.मौलाना अजहरी को 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है. इस्‍लामिक उपदेशक अजहरी पर अपने बयानों के जर‍िये नफरत फैलाने और लोगों की भावनाएं भड़काने का आरोप है.

पिछले कई दिनों से एटीएस उसकी तलाश कर रही थी. उधर, ग‍िरफ्तारी के बाद मौलाना के हजारों समर्थक सड़कों पर आ गए. घाटकोपर थाना घेर ल‍िया और तत्‍काल रिहाई की मांग करने लगे. देर रात पुल‍िस ने उन्‍हें क‍िसी तरह हटाया.

मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी कौन है
बता दें मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी खुद को इस्लामी रिसर्च स्कॉलर बताते है. सलमान अजहरी जामिया रियाजुल जन्नाह, अल-अमान एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और दारुल अमान का संस्थापक है. इन्होंने काहिरा की अल अजहर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. मौलाना मुफ्ती को कई सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय देखा गया है.

मुस्लिम लोग उसे बहुत पसंद करते हैं और उसकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है. वो कई बार अपने भड़काई भाषणों को लेकर चर्चा में रह चुका है. इसके अलावा वो इस्लामी छात्रों के बीच वे कई बार उपदेश दे चुका है.

सड़कों पर मुफ्ती सलमान अजहरी के समर्थक
जब मौलाना की गिरफ्तारी की खबर सामने आई तो उनकी ये खबर सुनकर बड़ी तादाद में उनके समर्थक सड़कों पर आ गए. घाटकोपर पुलिस स्टेशन इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई.वही कुछ देर बाद मौलाना ने खुद थाने से समर्थकों से शांत रहने की अपील की.

उन्‍होंने कहा, न तो मैं अपराधी हूं, न ही मुझे अपराध करने के लिए यहां लाया गया है. पुल‍िस कुछ जरूरी जांच कर रही है. मैं उनका सहयोग भी कर रहा हूं. अगर मेरी किस्मत में होगा तो मैं क‍िसी भी तरह की कार्रवाई के ल‍िए तैयार हूं