कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज आठवां दिन

0
63

द लीडर हिंदी: राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा लगातार बढ़ती जा रही है. कांग्रेस की इस यात्रा का आज आठवां दिन है.बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा अरुणाचल प्रदेश के राजगढ़-होलोंगी इलाके से शुरू हुई. यह इलाका अरुणाचल प्रदेश और असम के बॉर्डर पर स्थित है.

यहां से यात्रा फिर से असम में दाखिल होगी. राहुल गांधी की इस यात्रा को कोई ना कोई परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है. इस बीच, राहुल ने असम सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार लोगों को न्याय यात्रा में शामिल होने के खिलाफ धमकी दे रही है और यात्रा मार्गों पर कार्यक्रमों की इजाजत देने से भी इनकार कर रही है.

विश्वनाथ चरियाली में राहुल गांधी की जनसभा
राहुल गांधी विश्वनाथ जिला मुख्यालय विश्वनाथ चरियाली में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. तभी इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी धमकी दे रही है, लेकिन लोग उससे डरते नहीं हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने दावा किया कि पार्टी आगामी चुनावों में भाजपा के खिलाफ भारी अंतर से जीत हासिल करेगी.

‘हम यात्रा में लंबे भाषण नहीं देते हैं.
राहुल गांधी ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हम यात्रा में लंबे भाषण नहीं देते हैं. हम हर दिन सात-आठ घंटे यात्रा करते हैं, आपके मुद्दों को सुनते हैं और हमारा उद्देश्य इन मुद्दों को उठाना है.वो (सरकार) सोचते हैं कि वे लोगों को दबा सकते हैं. लेकिन उन्हें यह एहसास नहीं है कि यह राहुल गांधी की यात्रा नहीं है. यह लोगों की आवाज उठाने की यात्रा है.उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को यात्रा में शामिल होने के खिलाफ धमकी दी जा रही है .और कई रास्तों पर कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत नहीं दी जा रही है. यहां तक कि राज्य में कांग्रेस के झंडे और बैनरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि न तो राहुल गांधी और न ही असम के लोग आपसे डरते हैं. आप जो चाहें कर सकते हैं. जब चुनाव होंगे, तो कांग्रेस भाजपा को बड़े अंतर से हरा देगी. राहुल गांधी ने शर्मा को देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री करार दिया.

सीएम हिमंत बिस्व- बच्चे से भी डरना शुरू
गौरतलब है, असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा और राहुल गांधी के बीच जुबानी जंग शुरू है. हाल ही में सीएम हिमंत बिस्व ने कहा था कि ‘राहुल गांधी पहले तो मुझसे डरता था, अब मेरे बच्चे से भी डरना शुरू कर दिया.’ जब इस पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि ‘वह खुद डरे हुए हैं क्योंकि सीएम भ्रष्ट हैं.

मुंबई: राहुल गांधी पर ठाणे की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने लगाया 500 रुपये का जुर्माना
यात्रा हो या फिर राहुल गांधी के बड़े बोल वो किसी ना किसी राजनीति का शिकार हो रहे है. क्योकि जिस तरह राहुल गांधी बीजेपी सरकार पर बरस रहे है.तो वही भाजपा सरकार भी राहुल को घरेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. गौरतलब है.

मोदी सरनेम मामले में कुछ समय के लिए संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी नए मामले में फंस सकते हैं. ठाणे की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनके खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे के सिलसिले में 500 रुपये का जुर्माना लगाया है. राहुल गांधी ने कथित तौर पर 2017 में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जोड़ा था.