एटा में आवास दिलाने के नाम पर दर्जनों लोगों से लाखों रूपए लेकर ठग फरार : पुलिस ने दर्ज की FIR, तलाश में जुटी

द लीडर। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव बमनई में दो ठगों ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत गरीबों को आवास दिलाने के नाम पर एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों से 50-50 हजार करके लाखों रुपये ठग लिए गए है। इसके साथ ही दोनों ठग लाखों रुपये की नगदी लेकर फरार हो गये है।

आरोपियों के खिलाफ थाना पिलुआ में FIR दर्ज

अब दोनों ठग पीड़ितों का फोन भी नहीं उठा रहै है। वहीं पीड़ित परिवारों ने अब एसएसपी उदयशंकर सिंह से न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना पिलुआ में FIR दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए है।


यह भी पढ़ें: कश्मीर के कुलगाम में बैंक कर्मचारी की हत्या, बैंक में घुसकर मारी गोली

 

जानिए क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि, ये पूरा मामला थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव बमनई का है। जहां स्थानीय निवासी ब्रजेश कुमार अपने परिवार को लेकर एटा एसएसपी उदय शंकर सिंह से मिले और बताया कि, आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव मढैया लोधी बादशाही बाग निवासी सुनील कुमार और उसका दोस्त भरतपुर राजस्थान का निवासी सोनू ने मिलकर गांव बमनई के एक दर्जन से ज्यादा गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम ठग लिया है।

पीड़ित ने बताया कि, ठगों ने दर्जनों लोगों से 50, 50 हजार रुपये लेकर उन्हें स्टेट बैंक के 2 दो लाख के चैक थामते हुए कहा कि, इनको 20 दिन बाद इस खाते में चेक लगा देना। दो-दो लाख रुपये आपके खाते में आ जाएंगे। जब लोगों ने बैंक में चैक लगाया तो चैक बाउंस हो गया तब उन्हें पता चला कि, उनको ठगा गया है।

पीड़ित ने बताया कि, सुनील अपने दोस्त सोनू को लेकर गांव में आया और कहा कि, सोनू के एटा में अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं। यह तुम सबको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलवा देंगे। जिसमें 50- 50 हाजर रुपये सभी लोगों को पहले देने पड़ेंगे।

पीड़ित ब्रजेश का कच्चा मकान बना हुआ है तो ब्रजेश 2 लाख मिलने के लालच में आ गया। इसके साथ ही गांव के ही 12 से ज्यादा लोगों ने भी लालच में आकर उन्हें पैसे दे दिए। वहीं अब आरोपी पैसे लेकर फरार हो गया है। फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित की गुहार सुनते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई के निर्देश दे दिए है।


यह भी पढ़ें:  भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल, गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका

 

indra yadav

Related Posts

अखिलेश यादव को गोली मारने वाले वायरल वीडियो पर सपा के कार्यकर्ताओं में गुस्सा, विभूतिखंड थाने में युवक के खिलाफ दी शिकायत !

लखनऊ– उत्तर प्रदेश में करणी सेवा द्वारा समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन के खिलाफ आगरा में एक प्रदर्शन किया। उसी प्रदर्शन के दौरान एक निजी टीवी चैनल पर व्यक्ति…

डिप्टी जेलर के बेटे को पुलिस ने क्यों मारी गोली?

बरेली के सुभाषनगर में रहने वाली डिप्टी जेलर कल्पना का बेटा अविरल एक बार फिर जेल जाएगा. वाे भी पुलिस की गोली खाने के बाद.