द लीडर : Indian premiere Leauge 2021 आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन में अब तक 11 मैच खेले जा चुके हैं. जबकि 12 मैच सोमवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. अब तक सीजन में सभी टीमें 3-3 मैच खेल चुकी है. इसमें पंजाब किंग्स के दीपक हुड्डा सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दीपक तीन मैच में 8 छक्के लगा चुके हैं. खास बात यह है कि उन्होंने एक मैच में ही 6 छक्के लगाए हैं.
उधर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल भी इस सीजन में 3 मैच खेलकर 8 छक्के लगा चुके हैं. हालांकि, किसी एक मैच में वह 3 से अधिक छक्के नहीं मार सके हैं. इस लिहाज से वह सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस सीजन में रनों की बात करे तो इसमें ग्लेन मैक्सवेल बाजी मारते दिखाई दे रहे है. वह अब तक 176 रन बना चुके हैं जबकि दीपक हुड्डा कुल 96 रन ही बना पाए है.
नीतीश राणा तीसरे तो संजू सैमसन चौथे स्थान पर
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा छक्के मारने के मामले में तीसरे स्थान पर है. वह 3 मैच में 155 रन बनाते हुए 7 छक्के मार चुके हैं. वही राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन 2 मैच में 7 छक्के लगा चुके हैं. हालांकि वह अब तक 123 रन ही बना सके है. 5वें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो ने अपनी जगह बना रखी है. वह 3 मैच में अब क 7 छक्के लगा चुके हैं.
शिखर धवन ने लगाए है सबसे ज्यादा चौके
अगर बात इस सीजन में सबसे ज्यादा चौके मारने की हो तो इसमें दिल्ली कैपिटल के शिखर धवन टॉप पर है. वह 3 मैच में 186 रन बना चुके हैं. इसमें 24 चौके शामिल है. ग्लेन मैक्सवेल चौके के मामले में भी दूसरे स्थान पर है. वह अब तक इस सीजन में 17 चौके लगा चुके है. इस लिस्ट 17 चौके के साथ नीतीश राणा तीसरे, पंजाब किंग्स के केएल राहुल 15 चौके के साथ चौथे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डीविलियर्स 13 चौके के साथ पांचवे स्थान पर है.
https://twitter.com/Pull_Shot/status/1383446967729098752
कीरोन पोलार्ड ने जड़ा सीजन का सबसे लंबा छक्का
आईपीएल के 14वें सीजन में 9वां मैच मुंबई इंडियंस व सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच खेला गया. इसमें मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर 105 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. यह इस सीजन का सबसे लंबा है. वहीं, उनके अलावा रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर के ग्लेन मैक्सवेल 100 मीटर लंबा छक्का लगा चुके हैं जो दूसरे नंबर पर है.