‘ये वो नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था’

0
37

द लीडर हिंदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर के ऐतिहासिक दौरे पर हैं. पीएम ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया.इस दौरान मोदी ने 1000 युवाओं को जॉब लेटर बांटें. इसके साथ उन्होंने स्टार्ट अप चलाने वाले युवाओं से भी बात की. बता दें कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम मोदी पहली बार प्रदेश की यात्रा पर आए हैं.

इस दौरान जम्मू कश्मीर में सार्वजनिक रैली को सम्बोधित करते हुए पीएम ने जन्नत की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि पृथ्वी पर इस स्वर्ग में आने की भावना शब्दों से परे है. जम्मू-कश्मीर सिर्फ एक क्षेत्र नहीं है, यह जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक है, और ऊंचा सिर विकास की निशानी है.बता दें आर्टिकल 370 हटने के बाद आज प्रधानमंत्री पहली बार विकास परियोजनाओं की सौगात के साथ कश्मीर घाटी का दौरे पर है. श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, एक दौर था जब देश के अन्य हिस्सों में लागू होने वाला कानून जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं हो पाता था. एक युग था जब गरीबों के कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थीं, लेकिन जम्मू-कश्मीर के हमारे भाई-बहन उनके लाभ से वंचित थे और अब देखिए, समय कैसे बदल गया है. पीएम मोदी यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि, ये वो नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था. यह वो जम्मू-कश्मीर है जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया.

इसकी आंखों में भविष्य की चमक है. चुनौतियों को पार करने का हौसला है. जम्मू-कश्मीर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का भुक्तभोगी रहा है.यहां J&K बैंक में अपने नाते-रिश्तेदारों और भाई-भतीजों को भरकर इन परिवारवादियों ने बैंक की कमर तोड़ दी थी। हमने बैंक को एक हजार करोड़ की मदद देना तय किया. जो डूबने वाली बैंक थी, आज उसका मुनाफा 1700 करोड़ रुपए तक पहुंच रहा है.

पीएम मोदी ने श्रीनगर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में पहले की सरकारों के समय में भ्रष्टाचार और परिवारवाद का बोलबाला रहा. प्रदेश परिवारवाद का सबसे प्रमुख निशाना रहा. परिवारवादी लोग मोदी पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं. देश के हर कोने में लोग कह रहे हैं- मैं हूं मोदी का परिवार. कश्मीर के लोग भी कह रहे- मैं हूं मोदी का परिवार.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/electoral-bond-case-contempt-petition-filed-against-sbi-in-supreme-court-hearing-to-be-held-on-march-11/