सुनाई दे रही भारी तबाही की दस्तक, हमको अलर्ट रहना होगा

द लीडर हिंदी : चीन के वुहान शहर में फैलने के बाद पूरी दुनिया को महामारी की आग में झोंकने वाले कोरोना वायरस से भारत 2020 में बुरी तरह प्रभावित हुआ था. इस दौरान देश ने ऐतिहासिक लॉकडाउन देखा. अब दोबारा इस महामारी की दस्तक सुनाई दे रही है.दुनिया में कोरोना महामारी के चार साल बाद एक बार फिर महामारी का खतरा मंडरा रहा है. डब्ल्यूएचओ ने अलर्ट जारी कर एक बार फिर खतरे के संकेत दिए हैं. कहा गया है कि पूरी दुनिया में एक बार फिर किसी भी समय महामारी पैâल सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च 2020 को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था. इस महामारी को चार साल बीत चुके हैं, हालांकि, अब इसका प्रभाव कम हो गया है, लेकिन विशेषज्ञों की नई चेतावनी ने एक बार फिर दुनिया के सामने संकट खड़ा कर दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के संक्रामक रोग विशेषज्ञों ने वायरस के जानवरों से मनुष्यों में पैâलने और दूसरी महामारी पैदा करने की आशंका जताई है. किंग्स कॉलेज लंदन के संक्रामक रोगों की क्लिनिकल लेक्चरर डॉ. नथाली मैकडरमॉट ने कहा कि अगली महामारी बहुत करीब है.

बता दें पूरी दुनिया के पर्यावरणविद, ग्लोबल वॉर्मिंग और पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ को लेकर परेशान और चिंतित हैं. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि ग्लोबल वॉर्मिंग और वनों की कटाई से वायरस या बैक्टीरिया के जानवरों से मनुष्यों में आने का खतरा बढ़ रहा है. डॉ. मैकडरमॉट ने कहा कि अमेरिका और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में पेड़ों की कटाई से जानवर और कीड़े-मकोड़े इंसानों के आवास के करीब आ रहे हैं. वही हम ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं, जो फैलने के लिए पर्याप्त है.इसके अलावा बढ़ते तापमान के साथ यूरोप के उन हिस्सों में मच्छर व अन्य कीट जनित वायरस जैसे डेंगू, चिकनगुनिया और क्रीमियन कांगो रक्तस्रावी बुखार (सीसीएचएफ) का प्रकोप बढ़ रहा है जो पहले अप्रभावित थे. वही वैज्ञानिकों का मानना है कि अक्सर जीवनकाल में एक बार ही कोरोना जैसी महामारी आती है. लेकिन अब यह बदल रहा है. कोरोना से दुनिया भर में अनुमानित छह मिलियन से अधिक मौतें हुई थीं. लेकिन यह महामारी चार दशक में ही सामने आ गई थी.

एक रिपोर्ट के मुताबीक यूनाइटेड किंगडम के संक्रामक रोगों के स्पेशलिस्ट्स ने महामारी फैलने वाले एक वायरस के बारे में जानकारी होने पर चिंता जताई है. संक्रामक रोग विशेषज्ञों ने कहा कि वायरस जानवरों से मनुष्यों में तेजी से फैलने में सक्षम है और यह दुनिया में हाहाकार मचा सकता है. किंग्स कॉलेज लंदन के संक्रामक रोगों की क्लिनिकल लेक्चरर डॉ. नथाली मैकडरमॉट ने कहा कि अगली महामारी बहुत करीब है. यह दो साल में भी आ सकती है या यह 20 साल भी लगा सकती है. या इससे लंबी भी हो सकती है. लेकिन हमको अलर्ट रहना होगा. हमें सतर्क रहने, तैयार रहने और इसको रोकने के लिए हर स्तर पर काम करने की आवश्यकता है. यह भारी तबाही मचाएगी.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/maulana-tauqeer-razas-health-deteriorated-referred-to-delhi-for-treatment/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…