चीन के शंघाई शहर में कोरोना से स्थिति भयावह : एक दिन में 24000 से ज्यादा मरीज मिले, खाने का संकट

द लीडर। कोरोना महामारी एक बार फिर से लोगों को डराने लगी है. कोरोना वायरस के नए-नए वैरीएंट लोगों के मन में भय पैदा कर रहे हैं. कोरोना जो चीन के वुहान शहर से निकला था आज पूरी दुनिया में फैल चुका है. इसके साथ ही अब चीन में कोरोना की चौथी लहर ने भारी तबाही मचाई है।

इस समय चीन के शंघाई शहर की स्थिति बेहद खराब होती नजर आ रही है. यहां तमाम सख्ती और लॉक डाउन के बाद भी कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को शंघाई में एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिले. रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को 20700 मरीज ऐसे मिले जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 3400 से अधिक मरीज ऐसे मिले जिनमें कोरोना के लक्षण थे.

लॉकडाउन का भी फायदा नहीं

चीन सरकार ने करीब 15 दिन पहले ही मामले बढ़ने पर शंघाई में सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी वहां स्थिति कंट्रोल होती नहीं दिख रही है. रोजाना यहीं पर सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं.


यह भी पढ़ें: 5 हत्याओं से दहला प्रयागराज का खागलपुर गांव : धारदार हथियार से एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, यहां पर रोज मामलों में तेजी आ रही है. शंघाई और चीन के अन्य शहरों में संक्रमण की जांच पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. कई राउंड की टेस्टिंग हो रही है. अस्पतालों में भी कोविड मरीजों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. अतिरिक्त बेड और अतिरिक्त अस्पताल बनाए गए हैं.

लोगों को खाने की भी दिक्कत

कोरोना की वजह से शंघाई कई दिनों से लॉक है. इन सबके बीच यहां के लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. कई घरों में खाना तक नहीं है. चीन के सरकारी ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शंघाई कोरोना वायरस के मामले में अपने सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है.

लोगों को खाने की भी दिक्कत हो रही है. इंटरनेट पर लोग सरकार के खिलाफ खूब गुस्सा उतार रहे हैं. शंघाई में इलाज के इंतजार में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद लोगों में ज्यादा नाराजगी देखी जा रही है.

तो क्या मौत भी छिपा रहा है चीन

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों को भी फिर से छिपा रहा है. शंघाई के एक अस्पताल में शुक्रवार को करीब 12 बुजुर्गों की कोरोना से मौत हुई, लेकिन इन्हें कोरोना में नहीं जोड़ा गया. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2020 के बाद से शहर में इस बीमारी से कोई मौत नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें:  निवेश के सबसे आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरा UP : सीएम योगी बोले- जल्द होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन

 

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…