5 हत्याओं से दहला प्रयागराज का खागलपुर गांव : धारदार हथियार से एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी

0
377

द लीडर। यूपी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. प्रयागराज के नवाबगंज का खागलपुर गांव में सामूहिक हत्याकांड से सनसनी फैल गई है. यहां एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी हई है. राहुल तिवारी, प्रीति तिवारी और 3 बेटियों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. ये पूरा परिवार कौशांबी जिले के सिराथू का रहने वाला था.

किराए के मकान में रह रहा था परिवार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि, 42 वर्षीय मृतक राहुल तिवारी अपनी 38 वर्षीय पत्नी प्रीती और तीन बेटियों माही, पीहू और पोहू के साथ खागलपुर में किराए के मकान में रह रहा था. मूल रूप से यह परिवार कौशांबी का रहने वाला था.


यह भी पढ़ें: निवेश के सबसे आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरा UP : सीएम योगी बोले- जल्द होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन

 

पुलिस के मुताबिक, पत्नी और तीन बच्चों के शव बेड पर पड़े मिले. उनकी गला काटकर हत्या की गई है. तो वहीं, पति का शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला है. पुलिस इस मामले की हर एक एंगल से जांच कर रही है.

सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

वहीं, इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निष्पक्षता के साथ जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

कई थानों की फोर्स मौजूद

नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है. परिवार में पति-पत्नी समेत तीनों बच्चों की बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया गया है. वहीं गांव में कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है.

भाजपा 2.0 के राज में, यूपी डूबा अपराध में

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, भाजपा 2.0 के राज में यूपी अपराध में डूबा है। ये आज का अपराधनामा है।


यह भी पढ़ें:  एक्शन में CM योगी : अधिकारियों को दिए प्रदेश की कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण करने के निर्देश