चंद घंटों की बारिश में ही धंस गई बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सड़क : विपक्ष ने बोला हमला, गुणवत्ता पर उठाए सवाल ?

द लीडर। इन दिनों देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। वहीं कल यूपी में भी मौसम ने रूख बदला और झमाझम बारिश हुई। उत्तर प्रदेश में हुई पहली बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। तो वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की पोल भी खुल गई। जिस एक्सप्रेसवे का कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया था। उस एक्सप्रेसवे की सड़क कुछ घंटों की पहली बारिश में बह गई। सड़क में करीब दो फीट गहरा गड्‌ढा हो गया है। वहीं देर रात गड्‌ढे में फंसकर कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं और कई लोग चोटिल हो गए।

कुछ घंटों की बारिश में एक्सप्रेस-वे की खुली पोल

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में हुई बारिश ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की पोल खोल कर रख दी। एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन को अभी पांच दिन भी नहीं हुए थे। पीएम मोदी ने 16 जुलाई को ही एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था। इसके साथ ही एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के पहले कहा जा रहा था कि, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे मजबूती की मिसाल बनेगा, लेकिन जरा सी बारिश ने मजबूती के दावे की पोल खोल दी।


यह भी पढ़ें: यूपी की सियासत में नया ट्विस्ट : अखिलेश से तकरार के बीच BJP ने राजभर को दी Y कैटेगरी की सुरक्षा

 

बुधवार को बारिश के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जायजा लिया गया तो जालौन के छिरिया सलेमपुर से निकलते ही एक्सप्रेस-वे में 195 किलोमीटर पर सड़क धंसी मिली। सड़क पर करीब 8 फीट लंबा और 1 फीट गहरा गड्‌ढा हो गया था। वहीं जानकारी मिलने के बाद इस लेन को बंद कर दिया गया। जिसके बाद जेसीबी से गड्‌ढे को बराबर किया गया।

अखिलेश ने सरकार पर कसा तंज

लेकिन अब पहली बारिश में ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सड़क टूटकर बह गई। जिससे इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा ट्वीट कर कहा कि, ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना…उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि, इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए। अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना।

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने जालौन में सड़क धसने का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि, बारिश ने खोल दी अधूरे बुंदेलखंड एक्स्प्रेस-वे की पोल। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बारिश में निकला दम। अधूरे एक्सप्रेस-वे को बुंदेलखंडियों के लिए सौगात बताने वाली भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है। शर्म करो प्रचारजीवी सरकार।

एक हफ्ते पहले ही पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

बता दें कि, 16 जुलाई को ही पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित कर दिया था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि, यूपी का बुंदेलखंड क्षेत्र अब विकास की नई रफ़्तार छूने के लिए तैयार है। सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी की तस्वीर लगातार बदल रही है। एक्सप्रेस सिर्फ वाहनों को ही गति नहीं देगा,बल्कि इससे पूरे औद्योगिक गति को रफ्तार मिलेगी।

28 महीने में ही पूरा हुआ था एक्सप्रेसवे का काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था। इस एक्सप्रेसवे का काम 28 महीने के भीतर ही पूरा कर लिया गया है। हालांकि इस परियोजना को फरवरी 2023 में पूरा होना था, लेकिन जब पूरी दुनिया कोरोना की मार झेल रही थी तब दिन रात यहां एक्सप्रेसवे का काम चालू रहा। जिसके चलते एक्सप्रेसवे का का काम 8 महीने पहले ही पूरा हो गया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर 14,850 करोड़ रुपये का खर्च आया है। 296 किलोमीटर के दायरे में फैले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से अब चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर और जालौन के लोगों के लिए दिल्ली का सफर आसान हो गया।


यह भी पढ़ें:  देश की नई महामहिम बनीं द्रौपदी मुर्मू : राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल कर रचा इतिहास

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…