”भाजपा ने जो धर्म का नशा चढ़ाया था, वो अब उतरने लगा”-पूर्व मंत्री भगवत सरन

द लीडर : समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे भगवत सरन गंगवार ने शनिवार को भाजपा पर जोरदार हमला बाेला. भगवत ने कहा कि भाजपा ने जो धर्म का नशा चढ़ा रखा था. वो अब उतरने लगा है. इसलिए क्योंकि जो बाते उन्होंने कही थीं अगर पूछा जाए कि कहां गए वो 15 लाख रुपये. कहां गई किसानों की दोगुनी आय की बातें. अब चार गुना अंतर है महगाई और आमदनी में. भगवत बरेली की नवाबगंज सीट से सपा के उम्मीदवार हैं. देखिए उन्होंने और क्या कहा. (Former Minister Bhagwat Saran)

Ateeq Khan

Related Posts

साेमपाल शर्मा बनें नए बरेली जिलाध्यक्ष, आंवला में आदेश प्रताप सिंह

बरेली में पवन शर्मा की जगह पूर्व महामंत्री सोमपाल शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

PM मोदी का पॉडकास्ट: पाकिस्तान, गोधरा कांड, चीन, ट्रंप और RSS पर क्या बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे का एक पॉडकास्ट (इंटरव्यू) जारी किया.