अखिलेश यादव ने योगी सरकार की योजनाओं पर उठाए सवाल, कहा- सत्ता में आएगी SP तो IT सेक्टरों में 22 लाख रोजगार देंगे

0
305

द लीडर। यूपी चुनाव की सरगर्मी तेज है. इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसका बिगुल बजेगा, जहां तमाम राज्यों से पहले 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव शुरू हो जाएगा. इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सियासी हवा किस ओर बह रही है? क्या 2017 के परिणामों को दोहराया जाएगा या फिर इस बार यह इलाका एक नई इबारत लिखेगा?

2017 में यहां बीजेपी ने जीत दर्ज की थी, अब देखना ये है कि, इस बार कौन सी पार्टी के सिर ताज सजेगा ? जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे पार्टियां अपनी उपलब्धियां जनता को गिना रही है. और दूसरी पार्टियों पर हमलावर हो रही है. वहीं कई नेता दल बदल रहे है.

समाजवादी पार्टी में शनिवार को दो और बड़े नेता शामिल हुए. यह जानकारी सपा के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि, सपा में बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और बरेली की पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन शामिल हुई हैं. उन्होंने एलान किया कि, सुप्रिया ऐरन बरेली कैंट से सपा प्रत्याशी होंगी वहीं हरदोई की सण्डीला सीट से रीता सिंह प्रत्याशी होंगी.

IT सेक्टरों में 22 लाख रोजगार देंगे

उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर सपा की सरकार बनी तो आईटी (IT) सेक्टर में आने वाले समय में 22 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. और किसानों को सिंचाई के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी.


यह भी पढ़ें: CoWin Portal से डेटा लीक मामला : केंद्र सरकार ने बयान जारी कर कही यह बात

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने दावा किया कि, समाजवादी सरकार में विकसित HCL कैम्पस में 5000 से ज़्यादा लोगों को डायरेक्ट नौकरियां मिली हैं. बड़े पैमाने पर छात्रों को जो आगे की पढ़ाई कर रहे थे, उन्हें लैपटॉप दिया गया था. आप जब गांव में जाएंगे तो आपको लैपटॉप देखने को मिलेगा.

भाजपा सरकार पर बोला हमला

बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, जो लोग बरेली के झुमके की बात करते हैं, वो बताएं कि बरेली की इंडस्ट्री के लिए क्या सपोर्ट किया? नया कारखाना या कोई उद्योग आया हो तो मुझे बताइए? उत्तर प्रदेश में आईटी हब कई जगह बन सकते हैं.

बरेली में बन सकता है, आगरा में बन सकता है, गाजियाबाद में बन सकता है, नोएडा में पहले से है. जिस समय लॉकडाउन लगा समाजवादी सरकार के दौरान दिया गया लैपटॉप बहुत लोगों के काम आया. उन्होंने कहा, 2022 में सरकार बनने पर बड़े पैमाने पर छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा.

अखिलेश ने योगी सरकार की योजना पर उठाए सवाल

पूर्व सीएम ने मौजूदा सरकार के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि. आखिर यह क्या है? कौन से जिले में कौन सी बड़ी योजना लागू हुई? उन्होंने कहा कि, समाजवादी सरकार ने 1 करोड़ से ज्यादा बच्चों को स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन योगी सरकार की मंशा साफ नहीं थी और पांच साल तक बच्चों को स्मार्टफोन नहीं दिया गया.

मांट और बिजनौर में कौन होगा प्रत्याशी?

अखिलेस यादव ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर जनता के लिए कुछ फैसले लिए गए हैं- जिसमें 300 यूनिट मुफ़्त बिजली, किसान के खेतों की सिचांई के लिए मुफ़्त बिजली देना शामिल है.


यह भी पढ़ें:  कांग्रेस उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन को समाजवादी पार्टी ने बरेली कैंट से बनाया प्रत्याशी

 

प्रियंका गांधी के सीएम कैंडिडेट होने से जुड़े सवाल पर यादव ने कहा कि, यूपी में जनता सपा की तरफ देख रही है. मांट और बिजनौर में सपा और राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी के सवाल पर यादव ने कहा कि मांट में फैसला हो गया है. बिजनौर में भी मुद्दा सुलझ जाएगा.

करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक अहम घोषणा की है. अखिलेश यादव ने कहा है कि, वह मैनपुरी की करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. साथ ही रिकॉर्ड मतों से जीतने का दावा किया है. करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का काफी दबदबा रहा है.

यह सीट सपा की सुरक्षित सीट कही जाती है. यहां 1993 से लगातार सपा यहां जीती है. केवल एक बार 2002-2007 में ये सीट बीजेपी ने जीती थी. करहल सीट मैनपुरी जिले में आती है जो यादव परिवार का गढ़ रहा है. इस आंकड़े को देखते हुए सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव के जीत का दावा कर रहे हैं.

यूपी में 10 जनवरी को पहले चरण का मतदान

यूपी में कुल 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को नतीजे आएंगे.

चुनाव से पहले बीजेपी के कई दिग्गज नेता पाला बदलकर हाल ही में समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिए हैं. इनमें से एक वरिष्ठ ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी है.


यह भी पढ़ें:  ”भाजपा ने जो धर्म का नशा चढ़ाया था, वो अब उतरने लगा”-पूर्व मंत्री भगवत सरन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here