बरेली में 11 साल की बच्ची की मौत का बेहद गहरा राज़ फ़ाश

द लीडर हिंदी: अगर एक्स पर कोई ट्वीट नहीं करे तो इस बेहद शर्मनाक और जानकर ग़ुस्सा दिलाने वाली वारदात का राज़ राज़ ही रह जाता. किसी को नहीं पता चल पाता कि 11 साल की बच्ची की मौत बीमारी से नहीं बल्कि उसके साथ पहले दरिंदगी की गई और फिर पकड़े जाने की वजह से गला घोंटने के बाद उसे क़त्ल कर दिया गया.

चौंकाने और सतर्क कर देने वाली यह वारदात यूपी के ज़िला बरेली में फ़रीदपुर थाने के इलाक़े की है. 15 मार्च को 11 साल की बच्ची के मां और पिता उसे घर में अकेला छोड़कर होली मिलने के गए थे. वापस लौटे तो बच्ची को मृत पाया. यह मानकर कि शायद बीमारी की वजह से उसकी मौत हो गई है, अंत्येष्टि की तैयारी शुरू कर दी. पुलिस को ख़बर नहीं की.

तब सोशल मीडिया सेल से सूचना मिलने के बाद थाने की पुलिस हरकत में आई. बच्ची के माता-पिता को विश्वास में लिया. उसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. तब शक यक़ीन में बदल गया. बच्ची के साथ दरिंदगी की गई थी, यह बात साफ हो गई. वो अपने हुई दरिंदगी के बारे मां-बाप या किसी और को नहीं बता दे. इसलिए उसे गला घोंटकर मार डाला गया.

एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने वारदात की तह तक पहुंचने और इसे अंजाम देने वाले को कठघरे में खड़ा करने के लिए तीन टीम गठित कर दीं. तब वो राज़ खुला जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले रघुवीर ने पहले बच्ची से दरिंदगी की, फिर पहचान खुलने के डर से बच्ची को मार डाला था.

बहरहाल बच्चों ख़ासकर कि बच्चियों को लेकर बेहद सतर्क रहने की ज़रूरत है. ज़रा भी अगर कोई बच्चों से ज़्यादा घुल-मिल रहा है तो उस पर नज़र रखें. देखते रहें कि इसके पीछे उसकी मंशा ग़लत तो नहीं है. बच्ची के क़त्ल में पकड़ा गया रघुवीर भी अकसर उसे टॉफी-चाकलेट और इस तरह की दूसरी चीज़ें लाकर देता रहता था. उसके बारे में एसपी दक्षिणी ने एक और भी चौंकाने वाली बात बताई है कि वो अपने बच्चों के साथ भी गंदी हरकत कर चुका है. यह बात पुलिस की तफ़्तीश में सामने आई है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब वोटर आईडी से जुड़ेगा आधार कार्ड, फर्जी वोटिंग पर लगेगा ब्रेक

अब मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया।

बरेली में करोड़ों की प्रापर्टी के लिए भतीजे ने किया चाचा का क़त्ल

करोड़ों की कीमत वाली दुकानें चाचा के बेचने के डर से उनका कत्ल कर दिया. क्योंकि चाचा की शादी नहीं हुई थी तो ये दुकानें उसे मिल जाएंगी.