द लीडर हिंदी: ईरान और इज़राइल के बीच तनाव चरम पर है.इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है.जिसके कारण अमेरिका काफी नाराज़ हुआ है.दरअसल ईरान ने पाकिस्तान के साथ समझौता किया है. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी पाकिस्तान का तीन दिन का अपना दौरा ख़त्म कर श्रीलंका के लिए रवाना हो चुके हैं.22 अप्रैल से शुरू हुए पाकिस्तान दौरे के दौरान इब्राहिम रईसी इस्लामाबाद, कराची और लाहौर गए.इस दौरान दोनों मुल्कों के बीच रिश्तों को लेकर उन्होंने कहा कि “इसे दुनिया का कोई ताकत” नुक़सान नहीं पहुंचा सकती है.दोनों के बीच इस दौरान व्यापार से जुड़े कई मुद्दों पर भी सहमति बनी. उनके इस दौरे को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा कि ईरान के साथ व्यापारिक रिश्ते बढ़ाने से पहले वो प्रतिबंधों की बात याद रखे.
उधर पाकिस्तानी मीडिया ने लिखा है कि फरवरी में पाकिस्तान में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनावों के बाद रईसी का ये दौरा किसी भी विदेशी नेता का पहला पाकिस्तान दौरा है.मिली जानकारी के मुताबीक अपने दौरे के दौरान रईसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, आर्मी प्रमुख, सीनेट के चेयरमैन और राष्ट्रीय असेंबली के स्पीकर के साथ मुलाक़ातें कीं.
एक रिपोर्ट के मुताबीक इस दौरान 23 अप्रैल को लाहौर और कराची में सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई थी. सुरक्षा के लिहाज़ से शहर की मुख्य सड़कों को भी इस दौरान बंद किया गया.बता दें लाहौर में रईसी ने प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ समेत कई आला अधिकारियों से मुलाक़ात की. यहां वो पाकिस्तान के राष्ट्रीय कवि अलाम्मा मोहम्मद इकब़ाल की कब्र पर भी गए. इसके बाद कराची में वो पाकिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री मोहम्मद अली जिन्नाह की कब्र पर भी गए.