मिडिल ईस्ट में तनाव, इजराइल ने ईरान पर किया बड़ा हमला, दागी मिसाइलें

द लीडर हिंदी: तीसरे विश्व युद्ध की आहट सुनाई दे रही है.इजरायल ने ईरान पर बदले की कार्रवाई की है.बीते दिनों ईरान ने इस्राइल पर मिसाइलों और ड्रोन्स से हमला किया था. अब खबर आई है कि इस्राइल ने भी पलटवार किया है और ईरान पर मिसाइलों से हमला किया है. अमेरिकी मीडिया ने इसका दावा किया है. ईरान के इस्फहान एयरपोर्ट के पास धमाके सुने गए हैं. इजराइल ने ईरान पर पलटवार 14 अप्रैल के हमले के बाद किया है. दोनों देशों में तनाव की शुरुआत 1 अप्रैल को हुई थी.

इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के दूतावास पर हमला किया था. इसके बाद 14 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर पलटवार किया और अब इजराइल ने उस हमले का जवाब दिया है. वही ईरान की फारस न्यूज एजेंसी ने भी दावा किया है कि ईरान के शहर इस्फहान के एयरपोर्ट में धमाके की आवाज सुनी गई है. हालांकि विस्फोट की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ ह. गौरतलब है कि ईरान के कई परमाणु ठिकाने इस्फहान प्रांत में ही स्थित हैं, जिनमें ईरान में यूरेनियम संवर्धन का प्रमुख केंद्र भी यहीं पर मौजूद है. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबीक, ईरान के हवाई क्षेत्र में कई फ्लाइट्स के मार्ग बदले गए हैं.

14 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर बोला था हमला
आपको बता दें कि ईरान और इजरायल के बीच तनाव अपने चरम पर है.बीते दिनों ईरान ने इस्राइल पर 300 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन्स से हमला किया था. हालांकि ये मिसाइलें और ड्रोन्स इस्राइल की हवाई सुरक्षा को नहीं भेद पाईं थी. दरअसल ईरान के दमिश्क स्थित दूतावास पर हमला हुआ था. इस हमले में ईरान की सेना के दो शीर्ष कमांडर्स समेत सात लोगों की मौत हुई थी.ईरान ने इस हमले का आरोप इस्राइल पर लगाया था. इसी हमले के जवाब में ईरान ने इस्राइल पर हमला किया था.हमले के बाद ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर इस्राइल ने उन पर हमला किया तो वे और ताकत के साथ पलटवार करेंगे.इसी बीच इजरायल की सेना ने भी पलटवार करते हुए ईरान, सीरिया और इराक में जोरदार मिसाइल हमला बोला है.

पूरे विश्व में तनाव
विश्व में तीसरे महायुद्ध की आहट सुनाई दे रही है.इजरायल की जवाबी कार्रवाई के बाद ईरान दहल उठा है. बतादें ईरान और इस्राइल के बीच तनाव का यह मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी उठा था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इस्राइल ने मांग की थी ईरान की सेना को आतंकी संगठन घोषित किया जाए.वहीं ईरान ने इस्राइल को चेताया था कि अगर उसने ईरान पर हमले की कोशिश की तो उसके नतीजे गंभीर होंगे. ईरान ने अमेरिका से भी दोनों देशों के बीच न आने की चेतावनी दी थी. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दोनों देशों से अपील की थी कि वे शांति से मामला निपटाएं क्योंकि पश्चिम एशिया एक और युद्ध झेलने की स्थिति में नहीं है.कई विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि अब इस्राइल हमास युद्ध के बाद इस्राइल ईरान तनाव से पूरे अरब क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है.

इस मंच से ईरान ने इस्राइल को दी पलटवार की धमकी
बतादें इजरायल और ईरान हमले के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ रहा है. इस्राइल के हमले से पहले संयुक्त राष्ट्र में ईरान के विदेश मंत्री ने इस्राइल को धमकी देते हुए कहा कि इस्राइल को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.वही ईरान के विदेश मंत्री ने वैश्विक समुदाय से भी अपील की कि वे इस्राइल को रोकें.हालांकि अब इस्राइल के हमले के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ने की आशंका बढ़ गई है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…