ठंडी हवा से राजधानी दिल्ली का पारा गिरा, यूपी के इन 18 जिलों में ठंड का रेड अलर्ट

0
41

द लीडर हिंदी : पूरे उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठंड का सितम जारी है.कई राज्यों में घने कोहरे का कहर दिखाई दे रहा है. तो कही बदन को गला देने वाली गलन ने हाल बेहाल कर दिया है. वही उत्तर-पश्चिम व उत्तर-पूर्व दिशाओं से चल रही ठंडी हवा से दिल्ली का पारा गिर गया. गुरुवार को सुबह का तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया. जानकारी के मुताबीक शुक्रवार को सुबह के तापमान में कुछ और गिरावट होगी.

वही मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही, आशंका जताई है कि सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है, जिससे ये भी आशंका जताई की गणतंत्र दिवस की परेड में होने वाले हवाई करतब को देखना मुश्किल हो सकता है. अभी दिल्ली-एनसीआर में कोहरा छाया हुआ है.

प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सामान्य से तीन डिग्री कम दिल्ली का मंगेशपुर इलाका सबसे ठंडा रहा. यहां का अधिकतम तापमान सबसे कम 14.1 डिग्री दर्ज किया गया.

वही शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रह सकता है. कुछ स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति बन सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. अनुमान लगाया जा रहा है अभी कड़कड़ाती ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.

यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमराई, 400 उड़ानें प्रभावित
लगातार पड़ रहे घने कोहरे की वजह से यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई है. वहीं, शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह की वजह से विमानों की आवाजाही प्रभावित होगी क्योंकि कई घंटे तक एयर रूट बाधित रहेगा. इसी तरह तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर भी दोपहर 12 बजे के बाद तक ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.

गुरुवार को 400 के करीब घरेलू व अंतरराष्ट्रीय विमान प्रभावित हुए. 12 से अधिक विमान रद्द रहे. देर रात से ही रनवे पर दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम होने की स्थिति में विमानों का संचालन प्रभावित होने लगता है. यह स्थिति सुबह पांच बजे तक रही. गणतंत्र दिवस समारोह की वजह से ढाई से अधिक घंटे तक एयर रूट बंद होने से विमानों के संचालन पर असर पड़ रहा है. इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली आने वाली 70 से ज्यादा ट्रेनें देरी से राजधानी पहुंचीं
घने कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है. गुरुवार को 77 से अधिक दिल्ली आने वाली ट्रेनें कोहरे की वजह से देरी से पहुंचीं.

इनमें कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 7 घंटे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 8 घंटे, बनारस-नई दिल्ली 4 घंटे, हावड़ा-कालका मेल 5 घंटे व वैशाली 3 घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा रीवा एक्सप्रेस, कैफियत, ब्रह्मपुत्र, राजेंद्र नगर व डिब्रूगढ़ राजधानी भी देरी से दिल्ली पहुंचीं.

Up Weather: Cold Winds Increased Melting In The State - Amar Ujala Hindi  News Live - Up Weather :ठंडी हवाओं ने बढ़ाई गलन, न्यूनतम 4.8 डिग्री के साथ  बरेली सबसे ठंडा, अभी

यूपी में भी गलन और सर्दी का सितम
वही अभी यूपी में भी गलन और सर्दी का सितम बना रहेगा और 18 जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी रहेगा. बतादें यूपी में कोहरे व गलन से जनता को अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 21 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस भविष्यवाणी से प्रदेश का 70 फीसदी हिस्सा ठंड और शीतलहर की चपेट में आ गया है. मौसम विभाग के अनुसार, ठंड का प्रभाव ऐसे ही रहा तो गलन और ठिठुरन और बढ़ेगी

यूपी के इन जिलों में है कोल्ड और फॉग का रेड अलर्ट
मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, लखनऊ, कानपुर, लखीमपुर खीरी, ज्योतिबा फुले नगर, रायबरेली, बरेली, काशीराम नगर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी ,गोंडा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, पीलीभीत और शाहजहांपुर में कोहरे और शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया है.