
द लीडर : अल्पसंख्यक मुसलमानों को भड़काने के लिए पैग़ंबर-ए-इस्लाम पर निशाना साधने का चलन बढ़ता जा रहा है. भाजपा की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बाद अब तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने पैग़ंबर-ए-इस्लाम पर बेहद घटिया और आपत्तिजनक बातें की हैं. और ख़ुद ही इसका वीडियो जारी किया है. वीडियो सामने आने पर हंगामा खड़ा हो गया. हैदराबाद के कई हिस्सों में हज़ारों लोग सड़कों पर उतर आए. और टी राजा की गिरफ़्तारी को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. देर रात तक हैदराबाद में प्रदर्शन जारी रहे. आख़िर में पुलिस ने विधयक टी राजा को गिरफ़्तार कर लिया है. उधर भारतीय जनता पार्टी ने टी राजा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. (BJP MLA T Raja Arrested)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)