हैंड राइटिंग देख टीचर्स भी हुए कंफ्यूज, स्टूडेंट ने मशीन से पूरा करा लिया प्रोजेक्ट वर्क

Viral : अक्सर स्कूली बच्चे नोट्स बनाने और प्रोजेक्ट्स वर्क पूरा करने के लिए कई घंटों पढ़ाई को अपना समय देते नजर आते हैं, लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो दूसरों से अपना होमवर्क कंप्लीट करवा लेते हैं। वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जो बदलते जमाने में शॉर्टकट का भी सहारा ले रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को हैरत में डाल रहा है। जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि, असली-नकली में फर्क करना मुश्किल है।

यूं तो गूगल ने पहले ही रिसर्च वर्क को और भी बेहतर व आसान बना दिया है। यही वजह है कि अब कुछ बच्चे भी इसका फायदा उठाने में पीछे नहीं है। जैसा कि वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, अब बच्चों को रिसर्च वर्क और असाइनमेंट लिखने के लिए ज्यादा मेहनत व घंटों समय निकालने की जरूरत नहीं है। यही वजह है कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में दिख रही मशीन के काम को देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। जिसे देखकर लोगों को अपनी ही आंखों पर भरोसा करना मुश्किल हो रहा है। वीडियो को तांसुंग यागेन नाम के अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है ‘टीचर्स- हम सिर्फ हाथ से लिखा प्रोजेक्ट लेंगे AI के आने के बाद, इस पर बच्चों का जवाब.’

8 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 2.5 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 26 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को अभी तक लाइक किया है। महज 15 सेकंड के इस वीडियो में एक ऑटोमैटिक मशीन से पन्ने पर कुछ लिखा जा रहा है। इसके साथ ही डिवाइज की मदद से पन्नों को पलटा भी जा रहा है। इस गजब के एनवेंशन को देखकर टीचर भी असली-नकली में फर्क करने पर कंफ्यूज हो सकते हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो बहुत कूल इनवेंशन है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बच्चों को ये बहुत पसंद आएगा।’

Ansh Mathur

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…