तालिबान ने भारत को लिखा पत्र, विमान सेवा फिर से शुरू करने का किया आग्रह

0
300

द लीडर। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को अब लगभग डेढ़ दो महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है। वहां तालिबानियों से अफगान के लोगों में खौफ अभी भी देखने को मिलता है। वहां अब तक काबुल एयरपोर्ट पर कमर्शियल फ्लाइट का संचालन पूरी तरह से शुरू नहीं पाय़ा है। वहीं तालिबान की ओर से भारत सरकार को एक पत्र लिखकर विमान सेवा शुरू करने को कहा है।


यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : जिसका होगा पूर्वांचल…उसकी बनेगी सरकार ! 156 सीटों पर नज़र, वोटरों को साधने में जुटी पार्टियां


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अफगानिस्तान में तालिबान के इस्लामिक अमीरात ने काबुल के लिए कमर्शियल उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) को पत्र लिखा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) फिलहाल तालिबान के इस पत्र की समीक्षा कर रहा है।

डीजीसीए को लिखी चिट्ठी

यह खत 7 सितंबर को अफगानिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के कार्यवाहक मंत्री हमीदुल्लाह अखुनजादा ने भारत के नागरिक उड्डयन (DGCA) के महानिदेशक अरुण कुमार को लिखा है। अखुनजादा ने डीजीसीए को लिखे पत्र में कहा है कि, जैसा आप अच्छी तरह से जानते हैं कि, काबुल एयरपोर्ट को अमेरिकी फोर्सेस ने नुकसान पहुंचाया था और उसे निष्क्रिय कर दिया था। लेकिन हमारे दोस्त कतर के टेक्निकल सपोर्ट से इस एयरपोर्ट को एक बार फिर चालू कर दिया है। इस संबंध में एक NOTAM (एयरमैन को नोटिस) 6 सितंबर, 2021 को जारी किया गया था।


यह भी पढ़ें : इंतज़ार हुआ खत्म : कानपुर मेट्रो से उठा पर्दा, पूजन के बाद ट्रैक पर उतारे गए कोच


भारत ने नहीं दी है तालिबान को मान्यता

भारत ने तालिबान की अंतरिम सरकार को अभी तक मान्यता नहीं दी है। हालांकि दोहा में कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल और तालिबानी नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टानकजई मुलाकात कर चुके हैं। अमेरिकी फोर्सेस के जाने के बाद तालिबान ने 30 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। भारत से काबुल के लिए आखिरी फ्लाइट 21 अगस्त को नागरिकों को निकालने के लिए गई थी। एयर इंडिया की फ्लाइट ने पहले दुशांबे और फिर नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी।

पाकिस्तान ने सबसे पहले लैंड किया था अपना विमान

इससे पहले अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के लगभग एक महीने बाद पहली बार पहली अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल फ्लाइट (First international commercial flight) काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर लैंड हुई थी। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) का एक विमान मुट्ठी भर यात्रियों को लेकर काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Hamid Karzai International Airport) पर लैंड हुआ।


यह भी पढ़ें : असम : दरांग में मारे गए मोईनुल हक के परिवार और घायलों की मदद को मुसलमानों ने बढ़ाए हाथ


देश छोड़कर जाने वालों को भी रोकने की कोशिश

भारत ने अफगानिस्तान की वाणिज्यिक उड़ान पर 15 अगस्त से पूरी तरह रोक लगा रखी थी. सभी देशों ने अपने – अपने देशों के नागरिकों को निकालने के लिए पूरी कोशिश की थी. अफगानिस्तान के भी कई नागरिक देश छोड़ने के लिए मजबूर थे. अफगानिस्तान ने ना सिर्फ विमान सेवा शुरू करने की अपील की है बल्कि अपने देश के नागरिकों को देश छोड़कर जाने से रोकने की भी कोशिश की है.

तालिबान पूरी दुनिया में यह संदेश देने में लगा

बतादें कि, पिछले दिनों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी जिसमें एक व्यक्ति को मारकर क्रेन के सहारे चौराहे पर लटका दिया गया था. एक तरफ तालिबान के शासन में इस तरह की तस्वीर पूरी दुनिया में वायरल हो रही है वहीं दूसरी तरफ तालिबान पूरी दुनिया में यह संदेश देने में लगा है कि यहां सबकुछ ठीक है.


यह भी पढ़ें : यूपी में कोरोना कंट्रोल… सामान्य हो रहा जनजीवन, 33 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं, 24 घंटे में मिले मात्र 8 नए मरीज


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here