इंतज़ार हुआ खत्म : कानपुर मेट्रो से उठा पर्दा, पूजन के बाद ट्रैक पर उतारे गए कोच

0
302

द लीडर | लंबे इंतजार के बाद आखिर कानपुर शहर में चलने वाली मेट्रो ट्रेन से पर्दा उठ गया। गुजरात सवाली से आए सड़क मार्ग से सोमवार की रात कानपुर पालीटेक्निक डिपो में पहुंचे मेट्रो ट्रेन के कोच बुधवार को डिपो में उतारे गए। इससे पहले यहां पर मौजूद मेट्रो एमडी कुमार केशव ने कोच का पूजन अर्चन किया और फिर मेट्रो ट्रेन की असेंबलिंग का काम शुरू किया गया। ट्रक से आए मेट्रो कोच को क्रेन के जरिए डिपो में उतारा गया और फिर उसे टोइंग मशीन से खींच कर असेंबलिंग एरिया में ले जाया गया।

इस ट्रेन की बुधवार से ही मेट्रो इंजीनियरों द्वारा टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी। अगर रैक में किसी तरह की तकनीकी खामी पाई गई तो अगले आने वाले रैक में कमी सुधारने के लिए कहा जाएगा। वैसे मंगलवार सुबह से ही यार्ड परिसर में इस ट्रेन को देखने के लिए कर्मचारियों से लेकर अफसरों में उत्सुकता नजर आई। बाद में निर्देश आया कि एमडी के आने के पहले रैक पर ढंकी चादर नहीं हटाई जाएगी।


यह भी पढ़े –असम : दरांग में मारे गए मोईनुल हक के परिवार और घायलों की मदद को मुसलमानों ने बढ़ाए हाथ


यात्री कब कर सकेंगे सफ़र ?

बताते चलें कि आईआईटी से मोतीझील के बीच पहले कॉरिडोर के पहले चरण में मेट्रो सफर के लिए यह पहली ट्रेन है। इसके बाद सात और ट्रेनें कुछ समय बाद आएंगी। नवंबर में मेट्रो का यहां ट्रायल होना है, जबकि जनवरी में इसका संचालन लोगों के लिए करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसकी घोषणा कर चुके हैं।

जल्दी काम खत्म करने का दबाव 

पहली मेट्रो के कोच शहर में आने के बाद अब उत्तर मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों पर अपनी टाइम लाइन को लेकर काफी दबाव है। स्टेशनों पर सिविल और सिस्टम से जुड़े काम खत्म करने का प्रेशर है। इसमें उन्हें 15 नवंबर को पहला ट्रायल रन करना है।

जनवरी में संचालन का लक्ष्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा कर दी थी कि जनवरी से मेट्रो का संचालन शुरू होना है। जिसके चलते नंवबर में कानपुर मेट्रो का ट्रायल होना तय है। सबसे पहले आईआईटी से मोतीझील के बीच पहला संचालन होगा। ये पहले कॉरिडोर के पहले चरण में मेट्रो सफर के लिए पहली ट्रेन है। इसका सफलतापूर्वक ट्रायल एंड रन होने के बाद सात और ट्रेंने कुछ समय बाद कानपुर पहुंचेंगी।


यह भी पढ़े –लखनऊ शहर में तैयार हुआ पहला “हेल्थ ATM” : जानें क्या होंगे फायदे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here