लखनऊ शहर में तैयार हुआ पहला “हेल्थ ATM” : जानें क्या होंगे फायदे

0
270

द लीडर | उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में पहला हेल्थ एटीएम कियोस्क तैयार हो चुका है। यह हेल्थ एटीएम लालबाग के स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल के सामने बनाया गया है। अब शहर में 100 अन्य जगहों पर भी हेल्थ एटीएम लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। जिसके तहत मात्र 10 मिनट में फुल बॉडी चेकअप किया जा सकेगा। साथ ही हेल्थ एटीएम में डेंगू, मलेरिया, एचआईवी की तात्कालिक जांच की जा सकेगी। इस हेल्थ एटीएम में टॉयफाइड सहित 50 से अधिक बीमारियों की जांच की सुविधा है।

इस हेल्थ एटीएम के कियोस्क में जो वेट मशीन होगी उसके जरिये ही 15 तरह की जांचे एक साथ हो जाएंगी। इसमें पल्स रेट और शरीर में ऑक्सीजन का लेवल कितना है या सब पता चल जाएगा। हेल्थ एटीएम में एक तकनीशियन भी रहेगा जो जांच के लिए आने वालों की मदद करेगा। जांच के बाद रिपोर्ट भी मौके पर ही दे दी जाएगी। इसके आधार पर व्यक्ति पीजीआई के विशेषज्ञ से इलाज के लिए टेलेमीडीसीन के जरिये ले सकेगा। जांच को लेकर भी शुल्क तय नहीं है। इसे स्मार्ट सिटी कंपनी तय करेगी।


यह भी पढ़े –यूपी में कोरोना कंट्रोल… सामान्य हो रहा जनजीवन, 33 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं, 24 घंटे में मिले मात्र 8 नए मरीज


शहर भर में 100 स्थानों पर लगेंगे हेल्थ एटीएम

लखनऊ के आलमबाग में हेल्थ एटीएम तैयार होने के बाद शहर के अन्य स्थानों पर भी स्थापित करने की कवायद तेज हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, शहरभर में चिह्नित किए गए अलग-अलग स्थानों पर कुल 100 एटीएम स्थापित किए जाएंगे। इन हेल्थ एटीएम में 10 मिनट में डेंगू, मलेरिया, एचआईवी, टाइफाइड सहित 59 से अधिक जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही ये जांचें पूरी तरह से निःशुल्क रहेंगी।


इनकी होगी जांच

हेल्थ एटीएम के स्थापित होने के बाद लोगों को शरीर में अलग-अलग तरह की जांच कराने के लिए शुल्क देकर विभिन्न स्थानों पर भटकना नहीं पड़ेगा। हेल्थ एटीएम में आधुनिक तकनीक वाली मशीनों के जरिए लोग निःशुल्क ही बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कुल 59 पैरामीटर की जांच करा सकेंगे।

बॉडी स्क्रीनिंग के लिए कुल 16 तरह की जांच तत्काल हो सकेंगी। इतना ही नहीं, हेल्थ एटीएम के माध्यम से रैपिड टेस्ट, यूरिन टेस्‍ट, गर्भावस्था, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, एचआईवी, ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल आदि जैसी जांचें भी बड़ी ही सरलता से लोगों को उपलब्ध हो पाएंगी।


यह भी पढ़े –योगी सरकार ने दी राहत : अब शादी में खुले स्थानों पर जितने चाहें बुला सकेंगे मेहमान


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here