टेस्ट क्रिकेट में टी-20 वाला मज़ा, भारत का श्रीलंका को तीसरे दिन ही हराकर क्लीन स्वीप

0
524
Test Cricket India clean Sweep
Team India.

द लीडर. भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरिज़ में दर्शकों को टी-20 जैसा मज़ा आया. मैच तीसरे दिन ही ख़त्म हो गया. भारत ने श्रीलंका को 238 रन से हराकर सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया. मैच में ऋषभ पंत की भारत की तरफ़ से सबसे तेज़ फिफ्टी देखने को मिली. (Test Cricket India clean Sweep)

पंत ने 28 गेंद पर फिफ्टी ठोंककर कपिल देव के 40 साल पहले पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बनाए गए रिकार्ड को तोड़ दिया. उन्होंने 30 गेंद में फिफ्टी लगाई थी. इस टेस्ट में एक और रिकार्ड भी बना. टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन को रविचंद्रन अश्विन ने पीछे छोड़ दिया. टेस्ट क्रिकेट में उनके 442 विकेट हो गए हैं, जबकि स्टेन ने 239 विकेट लिए हैं.

बेंगलुरु में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में श्रीलंका को भारत ने 447 रन का लक्ष्य दिया था. मेहमान टीम 208 रन ही बना सकी. 238 रन से मुक़ाबला हार गई. भारत की तरफ़ से अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए। दो विकेट अक्षर पटेल और 1 रवींद्र जडेजा को मिला। दोनों पारियों में बुमराह ने 8 विकेट चटकाए. (Test Cricket India clean Sweep)


इसे भी पढ़ें-डच फुटबॉल स्टार क्लेरेंस सीडॉर्फ ने कबूला इस्लाम


 

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 107 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. टीम के सात खिलाड़ी डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सके. दोनों पारियों में फिफ्टी लगाने वाले श्रेयस अय्यर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और सीरीज में 185 रन बनाने वाले ऋषभ पंत को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ अवॉर्ड मिला. पंत ने बतौर विकेटकीपर 5 कैच और 3 स्टंप किए.

घरेलू मैदान पर भारतीय टीम की लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज़ में जीत है. नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद भारत ने अब तक कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। अब तक कोई भी टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर इतनी सीरीज़ भी नहीं जीती हैं. श्रीलंका के खिलाफ भारत ने तीसरी बार टेस्ट में क्लीन स्वीप किया है। 1993-94 और 2017 में भारत ने श्रीलंका को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी. (Test Cricket India clean Sweep)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here