रथ यात्रा के जरिए जीत की जमीन तलाश रहे सियासी दल : स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश पर बोला हमला, कही ये बात

द लीडर। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा के बाद अब बुंदेलखंड के दो दिवसीय दौरे में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा लेकर प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज महोबा पहुंचे। जहां उन्होंने अखिलेश यादव के सीएम योगी हैं अनुपयोगी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, गुंडागर्दी करने वाले सब जेल में है और आज़म खान भी जेल में है जो अखिलेश यादव को अनुपयोगी लग रहा है। यहीं नहीं प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इस बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार और 300+ सीटों पर कमल खिलाने की बात कही। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, जो भ्रष्टाचार कर रहे है उनके यहां आईटी की कार्रवाई हुई है।


यह भी पढ़ें: सऊदी रेगिस्तान में जमी संगीत की रंगारंग महफिल, झूमकर नाचे मर्द-औरतें


 

जीत की जमीन तलाश रहे सियासी दल

बता दें कि, उत्तर प्रदेश की सियासत में अब रथ यात्रा के जरिए जीत की जमीन सियासी दल तलाश रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जन विश्वास पाने के लिए यात्रा लेकर दो दिवसीय दौरे पर बुंदेलखंड में है स्वतंत्र देव सिंह ललितपुर से होते हुए देर शाम महोबा की मोहब्बत में पहुंचे। जहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने वहां जनसभा को संबोधित करते हुए सीधा अखिलेश यादव पर हमला बोला। वहीं अखिलेश यादव के अनुपयोगी वाले बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के तेवर सख्त दिखाई दिए।

स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर साधा निशाना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार की योजनाओं का भी बखान किया गया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज़म खान पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, सीएम योगी ने गुंडागर्दी समाप्त करने का वादा किया था सरकार बनने के बाद जितने अपराधी थे सब जेल में बंद हैं और आजम खान भी जेल में बंद है। अतीक के मकान में बुलडोजर चलाने वाली पहली सरकार सिर्फ योगी सरकार है।


यह भी पढ़ें:  फिलीपींस: भयानक तूफान में अब तक 375 की मौत, 500 घायल


 

योगी सरकार में भ्रष्टाचारियों पर हुई कार्रवाई

यही नहीं स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव के करीबियों पर आईटी की छापेमारी को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि, जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं उनके यहां आईटी कार्रवाई कर रही है। इस सरकार में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार समाप्त करना गुंडो के मकान में बुलडोजर चलाना उनकी संपत्ति जप्त करने वाले पहले सीएम योगी है जो अखिलेश यादव को अनुपयोगी लगते हैं।

जन विश्वास यात्रा के दौरान योगी सरकार की योजनाओं का बखान

उन्होंने कहा कि, इस बार भी पूर्ण बहुमत की सरकार उत्तर प्रदेश में बनने की बात कही। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि, पूर्व की सरकारों में वनटांगिया, मुसहर, थारू गरीब जातियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था लेकिन बीजेपी सरकार में सभी योजनाओं का लाभ इन जातियों को भी मिल रहा है। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, इस सरकार में सिफारिशों के आधार पर कोई नियुक्तियां नहीं हुई, 5 लाख नियुक्तियों में किसी की सिफारिश नहीं चली, हर वर्ग को योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है। स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी सरकार की योजनाओं का जन विश्वास यात्रा के दौरान जमकर बखान किया है।


यह भी पढ़ें:  स्तालिन: भूखे-नंगे देश को सुपरपावर बनाने वाला फौलादी नायक


 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…