मुस्लिम औरतों को निशाना बनाने वाले Sulli Deals के खिलाफ एक बार फिर उठी एक्शन की आवाज

0
368
Sullideals Muslim Women MP
सुल्ली डील्स के खिलाफ प्रोटेस्ट करती छात्राएं. दूसरी तस्वीर में कांग्रेस नेता विरोध दर्ज कराते हुए. फाइल फोटो-साभार ट्वीटर

द लीडर : मुस्लिम औरतों को बदनाम करने वाले सुल्ली डील्स एप पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. दो महीने का वक्त होने जा रहा है. जब, इस एप पर मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं की खरीद-फरोख्त का बाजार सजाया गया था. 56 सांसद सुल्ली डील्स पर एक्शन की मांग उठा चुके हैं. एक लिखित शिकायती पत्र पर इन सांसदों ने हस्ताक्षर किए, जिसको लेकर 27 जुलाई को किशनगंज से कांग्रेस सांसद डॉ. मुहम्मद जावेद गृहमंत्री अमित शाह से मिल चुके हैं.
(Sullideals Muslim Women MP )

सांसद जावेद के पत्र के मुताबिक, 4 जुलाई को सुल्ली डील्स एप पर कुछ देशद्रोहियों ने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड कीं.

जो आपत्तिजनक थीं. सोशल मीडिया पर उनसे बदतमीजी की जा रही है. यहां तक कि ट्वीटर पर सरेआम लोग सौदेबाजी करने लगे. तब इस एप की करतूत सामने आई. बोले-ये जो देशद्रोही मुस्लिम औरतों को निशाना बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डाल रहे. इसकी जांच करके सख्त कार्रवाई की जाए.

गृहमंत्री अमित शाह से सांसद मुहम्मद जावेद की मुलाकात.

इससे पहले ईद पर लिबरल डॉग यू-ट्यूब चैनल लाइव कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं के फोटो दिखाए थे. और भद्​दे कमेंट किए थे. उनके सौदेबाजी की बातें कही जा रही थीं. Sullideals Muslim Women MP


इसे भी पढ़ें – Delhi Riots : उमर खालिद की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस का विरोध, 7 अगस्त को फिर सुनवाई


 

13 मई को ट्वीटर पर सौदेबाजी की एक घटना के मामले में 16 मई को एफआइआर दर्ज की गई थी. करीब 80-90 औरतों और लड़कियों को निशाना बनाया गया.

उनकी फोटोज पर कीमतें लगाई गईं. ये कितना शर्मनाक है. और जघन्य अपराध है. यहां तक कि कई महिलाओं से डर के मारे अपने सोशल मीडिया एकाउंट तक डिलीट कर दिए. Sullideals Muslim Women MP

सांसद जावेद ने अपने पत्र में कहा है कि इस तरह के यौन उत्पीड़न और हेट क्राइम का हौसला तब मिलता है, जब कोई कार्रवाई नहीं होती है.

सुल्ली डील्स के खिलाफ देशभर में कई मामले दर्ज कराए जा चुके हैं. लेकिन अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया. दिल्ली-नोयडा पुलिस स्टेशनों के अलावा महिला आयोग में भी शिकायतें दर्ज हैं. Sullideals Muslim Women MP

जिसमें दो एफआइआर में दर्ज हो चुकी हैं. हमारी मांग है कि ऐसे एंटी-नेशनल्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर गिरफ्तारियां की जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here