हायर एजुकेशन हासिल करने वाले छात्रों का कर्नाटक में 10 दिन के अंदर होगा वैक्सीनेशन

0
305

द लीडर हिंदी, बेंगलुरु | कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ सीएन अश्वथा नारायण ने आश्वासन दिया कि उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को 10 दिनों के अंदर वैक्सीनेशन किया जाएगा.

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने यह जानकारी दी है. वैक्सीनेश को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक, आईटीआई, इंजीनियरिंग, मेडिकल, पैरामेडिकल, डिप्लोमा, मेडिकल डिप्लोमा के छात्रों को यह सुविधा दी जाएगी.

यह भी पढ़े – देश में धीमी पड़ी दूसरी लहर, 24 घंटे में मिले 45,951 नए केस, 817 की मौत

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, ”उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए टीकाकरण अभियान 28 जून से शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत पहले दिन ही 94,000 छात्रों का वैक्सीनेश किया गया है.” अश्वथा नारायण ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी छात्रों का 10 दिनों के अंदर टीकाकरण कर दिया जाए.

यह भी पढ़े – कानपुर में वैक्सीन का संकट, वैक्सीनेशन के लिए चक्कर लगा रहे लोग

सरकार की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक जून माह में राज्य को 60 लाख टीकों की आपूर्ति की गई है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि आने वाले महीनों में आपूर्ति को बढ़ाया जाएगा.

बैठक के दौरान तीसरी लहर से निपटने को लेकर भी चर्चा हुई. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की मात्रा बढ़ाए जाने पर भी बात हुी. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता 400 मीट्रिक टन बढ़ाई जाएगी.

यह भी पढ़े – ट्विटर के खिलाफ चौथा केस दर्ज, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के कंटेट को लेकर हुई कार्रवाई

डिप्टी सीएम ने ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सहित बिस्तरों की क्षमता को भी बढ़ाने की बात कही. बता दें कि राज्य में मौजूदा वक्त में 58,000 बेड है जबकि इसे बढ़ाकर 84,000 करने की बात कही गई है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की सुविधा वाले निजी अस्पतालों को पहले ही नोटिस भेज दिया गया है. ऐसे अस्पतालों को नोटिस में कहा गया है कि अगस्त के अंत तक अनिवार्य रूप से ऑक्सीजन की व्यवस्था कर लें.

यह भी पढ़े – महाराष्ट्र गठबंधन में तनाव की खबरों के बीच CM उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से की मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here