श्रीनगर: झेलम नदी में छात्रों से भरी नाव पलटने से चार छात्रो की मौत

द लीडर हिंदी : जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आज सुबह बड़ा हादसा हुआ है. झेलम नदी में छात्रों से भरी नाव पलटने से चार छात्रो की मौत हो गई है. जबकि 10 से अधिक स्टूडेंट लापता हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हादसे के बाद मौके पर प्रशासन की रेस्क्यू टीम बोट से नाव में सवार लोगों की तलाश कर रही है. गोताखोरों की भी पानी में उतारा गया है. नाव में 10 से ज्यादा लोग सवार थे.

श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में झेलम नदी में नाव पलटने की घटना से अफरातफरी मची हुई है. नाव पर 10 से ज्यादा लोग सवार होने की बात कही जा रही है. इनमें छह की जान जा चुकी है और तीन का उपचार चल रहा है.वही तीन अन्य की हालत स्थिर है. जबकि तीन अब भी लापता हैं. बचाव अभियान चल रहा है. श्रीनगर उपायुक्त डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट ने इसकी जानकारी दी है. अब तक रेस्क्यू टीम ने तीन लोगों की जान बचा ली है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. नाव में ज्यादातर लोगों में महिलाएं और बच्चों के होने की बात कही जा रही है. रेस्क्यू टीम डूबे लोगों को तलाश करने के प्रयास में जुटी हुई है. नाव पलटने की घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

हादसे पर उप राज्यपाल ने दुख जताया
इस दर्दनाक हादसे पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है.उन्होंने परिवार को इस मुश्किल समय में हौसला देने और दुख बर्दाश्च करने की हिम्मत देने की प्रार्थना की है. मरीन कमांडो को अलर्ट कर दिया गया है. राहत कार्य में वह भी मदद कर रहे हैं. मनोज सिन्हा ने स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, मौके पर संभागीय आयुक्त कश्मीर, आईजीपी कश्मीर, उपायुक्त श्रीनगर और एसएसपी श्रीनगर, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस के अधिकारी पहुंचे हुए हैं. अधिकारियों ने मौके से बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं.

हादसे की खबर के बाद श्रीनगर में शोक की लहर दौड़ गई है. जिन लोगों के अपने नाव में सवार हैं. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. अपनों को फिर से पाने के लिए वे ईश्वर से प्रार्थनाएं करते दिखे। साथ ही स्थानीय लोगों ने कहा है यहां पुल का काम कई सालों से अधर में लटका हुआ है. ऐसे में नदी पार करने के लिए उन्हें नाव का सहारा लेना पड़ता है. बिगड़े के मौसम के बीच नदी को पार करते हुए यह हादसा हो गया.

 

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…