तिहाड़ जेल से आया केजरीवाल का संदेश, मैं आतंकवाद नहीं हूं….

द लीडर हिंदी : शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से एक और संदेश भेजा है. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री का संदेश जनता के लिए पढ़ा.जो उन्होंने जनता के नाम लिखा है.

संजय सिंह ने संदेश में पढ़ा कि मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवाद नहीं हूं. आजादी के बाद देश के सबसे बड़े घोटाले Electoral Bond. जिसके ज़रिए BJP को रिश्वत दी गई. उसके पक्ष में देश के प्रधानमंत्री खड़े हैं. उसका बचाव कर रहे हैं. केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा कि उनकी दुर्भावना इतनी बढ़ चुकी है कि केजरीवाल को अपने परिवार से मुलाकात शीशे की दीवार से करनी पड़ती है.

अपने मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री ऐसा व्यवहार कर रहे हैं .केजरीवाल ने आगे लिखा है कि, “भगवंत मान से उन्हें शीशे के पीछे से मिलना पड़ा, ये सब उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश है. 24 घंटे CCTV से निगरानी की जा रही है.” संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल दूसरी मिट्टी के बने हैं, आप उन्हें जितना प्रताड़ित करेंगे, वो उतनी ही मजबूती के साथ निकलेंगे. प्रधानमंत्री नफरत में इस कदर आगे बढ़ गए हैं. कि केजरीवाल जी के परिवार और पत्नी के बीच शीशे की दीवार खड़ी कर दी है.

अपने ही देश में अपने मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री मोदी ऐसा व्यवहार कर रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने ही देश के एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ जेल में आतंकवादियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं. भाजपा और नरेंद्र मोदी नफरत से भरे हैं. तभी केजरीवाल से उनके परिवार और पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात शीशे की दीवार खड़ी करा रहे हैं.

न टूटेंगे और न झुकेंगे अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल को प्रताड़ित कर उनको और आप के नेताओं को अपमानित व मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल को जितना तोड़ने की कोशिश करेंगे, वो और मजबूत होकर उनसे लड़ाई लड़ने का काम करेंगे.

केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा सलूक आप के लिए कष्ट देने और मोदी और भाजपा के लिए शर्म करने की बात है. मोदी के इस तानाशाही कार्य की आप निंदा करती है, इससे अरविंद केजरीवाल न टूटेंगे और न झुकेंगे. वही गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जेल से भेजा हुआ संदेश पढ़ते हुए संजय सिंह ने कहा कि मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं. प्रधानमंत्री और उनकी 10 साल की सरकार ने देश के लिए कुछ नहीं किया.

संजय सिंह ने तिहाड़ जेल की खोली पोल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने तिहाड़ जेल की पोल खोलते हुए बताया कि मैं तिहाड़ जेल में रहकर आया हूं. किसकी मुलाकात कैसे होती है. यह मुझे पता है. तिहाड़ के जेल नम्बर दो में एक कुख्यात अपराधी बंद है. उसकी पत्नी और उसका वकील उसकी बैरक में मिलते हैं. तिहाड़ में कौन जेलर के रूम में मिल रहा है यह सब मुझे पता है. केवल केजरीवाल ही बड़ा अपराधी है क्या?

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…