बरेली में लिविंग में रहना प्रेमी को पड़ा भारी, प्रेमिका ने प्रेमी को पीटा, जेवर और कैश चोरी

द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में लिविंग में रह रही प्रेमिका ने इज़्ज़तनगर के प्रेमी को पीटा है. बता दें इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आलोक नगर निवासी दीपक कश्यप ने बताया कि उसका दूसरे समुदाय की युवती के साथ पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. वह बेंगलुरु में 3 साल से लिविंग में साथ में रह रहे थे. पिछले 15 दिन पहले यवती जबरदस्ती करके दीपक को बरेली लिए आई. यहां वह जगदीशपुरम में रह रहे थे. इस दौरान दीपक को कुछ व्यापार के सिलसिले में दोबारा बेंगलुरु जाना पड़ा. जब वो वापस लौट आया तो उसने प्रेमिका को दो लोगों के साथ बैठकर शराब पीते देखा.

विरोध करने पर दीपक के साथ में मारपीट की गई. उसके घर में रखा जेवर और कैश और रुपए में निकाल लिया और फरार हो गए. इसके बाद से दीपक लगातार संपर्क कर रहा है. लेकिन उसकी प्रेमिका उसका फोन नहीं उठा रही है. इस बात की शिकायत दीपक ने प्रेम नगर पुलिस से भी की. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद मंगलवार को दीपक ने एसएसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है. चोरी किया गया जेवर कैश को जल बरामद कर सुपुर्द करने की मांग की है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

Bareilly News: थार से घूमकर बेच रहे थे मार्फीन, बरेली में चार तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ की ड्रग बरामद

बरेली: इज्जतनगर थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी एक थार SUV में…