स्पुतनिक वैक्सीन का रेट तय, भारत में करीब 1,000 रुपये की पड़ेगी एक डोज !

नई दिल्ली। रूसी स्पुतनिक कोविड-19 वैक्सीन की एक डोज भारत में करीब 1,000 रुपये की पड़ेगी. भारत में स्पुतनिक का आयात करने वाली कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबारेटरीज ने यह जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि, इस टीके को सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरीज (CDL) से जरूरी मंजूरी मिल गई है.

यह भी पढ़े: देशभर में वैक्सीन की कमी, अब राज्य सरकारें विदेश से खरीदेंगे वैक्सीन !

एक हजार रुपये के करीब टीके की एक डोज 

इस टीके को डॉ. रेड्डीज लैब ने भारत में आयात किया है. डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि, इस टीके की दो डोज लगवानी जरूरी है. कंपनी ने बताया कि, इस वैक्सीन की एक डोज के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य 948 रुपये है, जिस पर 5 फीसदी का जीएसटी लगेगा. यानी टीके की एक डोज करीब एक हजार रुपये में पड़ेगी..

स्पुतनिक वी हो गई लॉन्च  

डॉ. रेड्डीज लैब ने इस वैक्सीन की सॉफ्ट लॉन्चिंंग करते हुए शुक्रवार को हैदराबाद में एक व्यक्ति को इसकी पहली डोज लगाई. स्पुतनिक वी के ट्विटर अकाउंट से हुए एक ट्वीट में बताया गया है कि, भारत में स्पुतनिक वी की पहली डोज लगाई गई है. इस तस्वीर में डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सापरा हैदराबाद में स्पुतनिक वी की डोज लेते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़े: फिलिस्तीन-इजराइल में हवाई हमले, दंगे में सौ से ज्यादा मरे ,9000 की फौज जंग के मोर्चे पर

1 मई को भारत पहुंच गई थी वैक्सीन की खेप

इस टीके को डॉ. रेड्डीज लैब ने भारत में आयात किया है. रूस से वैक्सीन की खेप 1 मई को ही भारत पहुंच गई थी. डॉ. रेड्डीज लैब ने बताया कि, इस टीके को 13 मई को सेंट्रल ड्रग्स रेगुलेटरी, कसौली से भी मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने बताया कि, अभी टीके की और खेप आयात के द्वारा आएगी, लेकिन आगे इसे भारतीय साझेदार कंपनियों के द्वारा ही उत्पादित किया जाएगा.

आगे घटेंगे दाम! 

कंपनी ने कहा कि, आगे जब यह टीका भारत में बनने लगेगा तो इसके दाम कम हो सकते हैं. कंपनी भारत में छह टीका बनाने वाली कंपनियों से इसके उत्पादन के लिए बात कर रही है. गौरतलब है कि, नीति आयोग के एक सदस्य ने दावा किया है कि, इस साल दिसंबर तक देश में कोविड-19 वैक्सीन की 200 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हो सकती हैं.

यह भी पढ़े: पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी, देश के 9.5 करोड़ किसानों को 2-2 हजार रूपए ट्रांसफर

सरकार की शीर्ष थिंक टैंक माने जाने वाली संस्था नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके. पॉल ने कहा कि, अगस्त से दिसंबर के बीच भारत में कोविड-19 वैक्सीन की 200 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हो जाएंगी.

 

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…