The leader Hindi: शुक्रवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान उनके साथ कई सपा विधायक भी मौजूद थे. सपा प्रमुख ने राज्यपाल से आजम खान पर हो रहे अत्याचार को लेकर बातचीत की है. इसके अलावा उनके खिलाफ दर्ज किए जा रहे मुकदमों को लेकर भी शिकायत की है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव विधानसभा सत्र के अंतिम दिन कार्यवाही में हिस्सा लेने से पहले राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिले. इस दौरान उन्होंने रामपुर से सपा विधायक आजम खान को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि आजम खान को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके खिलाफ फर्जी मुकदमें लगाए जा रहे हैं. सरकार बदले की नीयत से कार्रवाई कर रही है।
आजम खान बीते दिनों दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुए थे. उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने आजम खान के दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी कर हार्ट में एक स्टंट डाला था. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें रामपुर से दिल्ली ले जाया गया था. वहां उनके चैकअप हुए तो पता चला कि आजम खान को हार्ट अटैक हुआ था. दिल के चैकअप पर पता चला कि उनकी दिल की एक नस में ब्लॉकेज है.
जबकि बीते दिनों आजम खान की मुश्किलें और बढ़ी हुई नजर आ रही हैं. जौहर यूनिवर्सिटी में मिली मशीनों को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें उनके बेटे अब्दुल्ला आजम समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. आजम खान वर्तमान में समाजवादी पार्टी से रामपुर सीट से विधायक हैं. वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी सपा के टिकट पर स्वार सीट से विधायक बने हैं.
ये भी पढ़े:
आज़म ख़ान की हिमायत में खड़ीं रामपुर की नगर पालिका चेयरमैन फ़ातिमा जबी पर मुक़दमा
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)