आंवला में SP प्रत्याशी नीरज मौर्य का मारपीट से स्वागत, ज़ुबानी जंग के बाद दो पदाधिकारियों ने चलाए एक दूसरे पर हाथ

द लीडर हिंदी : शायद ही ऐसा इस्तक़बाल अब से पहले बरेली की आंवला सीट पर किसी प्रत्याशी का हुआ होगा, जैसा नीरज मौर्य का हुआ. वो टिकट मिलने के बाद पहली बार जलालाबाद से आंवला गए थे. वहां गोल्डन फॉर्म बरातघर में कार्यक्रम रखा गया. पार्टी के बड़े नाम भी उनके साथ थे. राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव, प्रदेश सचिव शुभलेश यादव. आंवला नगर पालिका परिषद के चेयरनमैन सय्यद आबिद अली. इन सबकी मौजूदगी में ज़िलाध्यक्ष और आंवला विधानसभा महासचिव में मारपीट हो गई.ज़िलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप और विधानसभा महासचिव भूपेंद्र सिंह में ये मारपीट अचानक नहीं हुई. इसकी वजह दोनों के बीच ज़ुबानी खींचतान रख चुकी थी.

बरातघर के ऊपर बने कमरे में अपनी तरह के इस अलग कार्यक्रम से जिसकी कल्पना सपा प्रत्याशी ने भी नहीं की होगी, हंगामा खड़ा हो गया. शोरशराबे पर नीचे मौजूद लोग ऊपर कमरे की तरफ भागने लगे. यह जानने के लिए शोर किस बात को लेकर है. एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोगों के साथ में डंडे दिखाई दे रहे हैं. बता दें अच्छा ख़ासा तमाशा हो गया. यह है कि कार्यक्रम में मौजूद सपा के बड़े मुंह बंद किए हुए हैं. इस मामले में ठाकुर भूपेंद्र सिंह को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

बहरहाल शिवचरन कश्यप या किसी भी पार्टी का कोई भी ज़िलाध्यक्ष नहीं चाहेगा कि विवाद पर विवाद खड़े हों. बता दें बरेली के आंवला में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बुधवार को सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप और आंवला विधानसभा क्षेत्र के महासचिव ठाकुर भूपेंद्र सिंह भिड़ गए. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई. वहां मौजूद अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें शांत कराया. देर शाम जिलाध्यक्ष ने ने विधानसभा महासचिव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया.

बरातघर में कार्यक्रम का आयोजन,जमकर हुई मारपीट
बता दें समाजवादी पार्टी की ओर से रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक बरातघर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. दूसरी मंजिल पर भोजन की व्यवस्था थी. कुछ देर बाद ही दोनों दूसरी मंजिल पर चले गए. यहां किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया. शोर-शराबे पर सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ता दूसरी मंजिल पर पहुंचे. उन्होंने दोनों को शांत कराया. यहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने बताया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/electoral-bond-case-contempt-petition-filed-against-sbi-in-supreme-court-hearing-to-be-held-on-march-11/