इस्लाम कबूलने पर काट दीं बेटे की उंगलियां

0
1714
pic of viral facebook post, posted by abdul wahab saleem

उइगर मुसलमानों के उत्पीड़न को लेकर चर्चा में रहने वाले चीन में लौह मस्जिद में एक चीनी व्यक्ति के इस्लाम धर्म अपनाने का दर्दनाक वाकया सामने आया है। इस घटना को अब्दुल वहाब सलीम ने फेसबुक पर पोस्ट किया है। इस किस्से में कितनी सच्चाई है, इसकी पड़ताल द लीडर हिंदी अपने स्रोतों से नहीं कर सकता, लेकिन इस वायरल पोस्ट में जो बताया गया है, वह वाकई अजीब बात है। हालांकि, भारत में धर्म परिवर्तन का मुद्दा बहुत ज्यादा घातक रूप अख्तियार कर चुका है। (Converting To Islam)

खैर, लौटते हैं उस घटना की ओर, जिस पर फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में बताया गया है एक युवक, जो कभी बौद्ध अनुयायी था, उसका परिवार भी बौद्ध अनुयायी है और समाज में उस परिवार की प्रतिष्ठा है। युवक को इस्लाम धर्म में दिलचस्पी पैदा हुई, लेकिन नए धर्म को अपनाना बड़ी चुनौती थी। फिर भी उसने ऐसा कर लिया और इस्लाम अपना ही लिया। (Converting To Islam)

यह बात जब उसके बौद्ध पिता को पता चली, कि बेटे ने इस्लाम धर्म अपना लिया, वे बहुत नाराज हो गए। उन्होंने बेटे को इस्लाम छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश की। जब वह नहीं माना तो पिता ने गुस्से में आकर उसकी उंगलियां काट दीं। इसके बाद भी युवा ने इस्लाम में ही बने रहना कबूल किया।


यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे संगठित मुस्लिम समुदाय, जो मुसलमानों के बीच अल्पसंख्यक है


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here