द लीडर हिंदी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लहूलुहान हो गई. उनके सिर पर चोट लगी है. माथे पर तीन टांके और नाक पर एक टांके लगाए गए है. बतादें ममता बनर्जी गुरुवार को एक बड़े हादसे का शिकार हो गईं. टीएमसी ने ममता के हेल्थ का अपडेट देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सिर और नाक पर गहरी चोट के बाद अस्पताल में भर्ती हुईं. अभी उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है लेकिन, इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि उनके माथे और नाक पर 4 टांके लगे हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि पीछे से धक्का लगने की वजह से ममता बनर्जी गिरीं थी.पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ ट्वीट किया. पीएम मोदी ने लिखा कि मैं ममता दीदी के शीघ्र स्वस्थ होने और सर्वोत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.
मिली जानकारी के मुताबीक अस्पताल के निदेशक मणिमोय बंद्योपाध्याय ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बचे खबर मिली की मुख्यमंत्री गिर गई हैं. और उन्हें सिर पर चोट आई है. माथे और नाक पर चोट आई है. उनका खून बह रहा था.हमारे संस्थान के एचओडी न्यूरोसर्जरी, एचओडी मेडिसिन और कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा उसका मूल्यांकन किया गया.
वही माथे पर तीन टांके और नाक पर एक टांके लगाया गया है.उनका ईसीजी और सीटी स्कैन भी किया गया.डॉक्टर ने बताया कि उन्हें अस्पताल में रहने की सलाह दी गई थी लेकिन उन्होंने घर जाने की इच्छा जताई. सीएम घर पर निगरानी में रहेंगी. डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल करेगी.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि ममता बनर्जी को उन्हीं के घर में किसी ने धक्का मार दिया, जिसके चलते उनके सिर में गहरी चोट लग गई है.मगर मुख्यमंत्री आवास पर ममता बनर्जी को धक्का देने वाला शख्स आखिर कौन है? इसकी पुलिस छानबीन कर रही है.