CM अरविंद केजरीवाल के बयान से सिंगापुर खफा, विदेश मंत्रालय को देनी पड़ी सफाई

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर इस वक्त देश में अपना असर दिखा रही है, वहीं तीसरी लहर को लेकर सतर्कता भी बढ़ गई है. बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसी बीच कोरोना के ‘सिंगापुर स्ट्रेन’ को लेकर चेताया था और भारत सरकार से एक्शन की अपील की थी.

यह भी पढ़े: PM MODI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता हुई कम, सर्वे के नतीजे आए सामने

सिंगापुर ने कड़ी आपत्ति जताई

पहले भारत सरकार ने अरविंद केजरीवाल के आरोपों का जवाब दिया और अब सिंगापुर की ओर से भी जवाब दिया गया है. सिंगापुर ने कड़ी आपत्ति जताई है, साथ ही भारतीय हाई कमिश्नर को तलब कर आपत्ति दर्ज कराई है.

सिंगापुर में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए जाने की बात में कोई सच्चाई नहीं

भारत में मौजूद सिंगापुर के दूतावास की ओर से बुधवार को अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर जवाब दिया गया, जिसमें कहा गया कि, सिंगापुर में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए जाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है. टेस्टिंग के आधार पर पता चला है कि, सिंगापुर में कोरोना का B.1.617.2 वैरियंट ही मिला है, इसमें बच्चों से जुड़े कुछ मामले भी शामिल हैं.

यह भी पढ़े: यूपी में भी दिखा ‘ताउते’ का असर, लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश

केजरीवाल के बयान से सिंगापुर खफा, MEA ने दिया जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान पर विवाद बढ़ गया है. सिंगापुर की सरकार ने वहां भारत के हाई कमिश्नर को तलब किया है. और सिंगापुर वैरिएंट वाले ट्वीट पर आपत्ति जताई है. भारत की ओर से जवाब दिया गया है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास कोविड के वैरिएंट या विमान पॉलिसी पर बोलने का अधिकार नहीं है.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस विवाद पर ट्वीट किया और कहा कि, सिंगापुर और भारत दोनों कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. इस लड़ाई में सिंगापुर द्वारा भारत की जो मदद की गई है, उसके लिए उनका धन्यवाद. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान भारत का नहीं है.

यह भी पढ़े: ‘ताऊते’ का कहर, 4 दशक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, समुद्र में फंसी कई जिंदगियां, 620 लोगों बचाया गया

सिंगापुर की सरकार ने सीएम केजरीवाल के दावे का किया खंडन

सिर्फ सिंगापुर के दूतावास ही नहीं, बल्कि सिंगापुर की सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मंगलवार को प्रेस रिलीज़ जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावे का खंडन किया था.

सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने भी दिया जवाब

सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने भी इस मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, राजनेताओं को तथ्यों पर बात करनी चाहिए, कोरोना का कोई सिंगापुर वैरिएंट नहीं है.

दिल्ली सरकार ने जारी की सफाई

इस पूरे विवाद के बीच अब दिल्ली सरकार की सफाई आई है, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि, इस वक्त कोरोना के अलग-अलग स्ट्रेन हैं, जिनका जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चल रहा है. जब लंदन से फ्लाइट आ रही थी, हमने तब भी उन्हें रोकने की अपील की थी. सत्येंद्र जैन का कहना है कि, पूरे विवाद पर शाम को सफाई दी जाएगी.

यह भी पढ़े: दिल्ली में थमी कोरोना की लहर, कई अस्पतालों में ऑक्सीजन और आइसीयू बेड खाली

क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने?

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि, सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों, बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो.

केजरीवाल के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह दे चुके है जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पहले ही जवाब दे चुके हैं. हरदीप पुरी ने अपने ट्वीट में कहा था कि, केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है. बस कुछ वन्देभारत उड़ानों से हम वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं, ये हमारे अपने ही लोग हैं. फिर भी स्थिति पर हमारी नजर है, सभी सावधानियां बरती जा रही हैं.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: देश में कोरोना केसों में गिरावट, बढ़ा मौत का आंकड़ा, 24 घंटे में 4529 ने तोड़ा दम

कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है

गौरतलब है कि, भारत में एक्सपर्ट्स ने चेताया है कि, कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है, जिसमें बच्चों पर सर्वाधिक खतरा हो सकता है. ऐसे में अभी से तैयारियां की जा रही हैं, बीते दिनों ही भारत सरकार ने बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी दी थी.

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…