CAA Protest : शरजील इमाम की AMU स्पीच में जमानत अर्जी पर अदालत में सुनवाई शुरू

द लीडर : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)के रिसर्च स्कॉलर शरजील इमाम की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)में दी गई स्पीच मामले में जमानत अर्जी पर आज दोपहर को सुनवाई शुरू हो रही है. वकील तनवीर अहमद मीर अदालत में शरजील की पैरवी कर रहे हैं. अदालत के सामने वह साफ कर चुके हैं कि शरीजल के भाषण में किसी भी तरीके की हिंसा का अंश नहीं है. इसलिए उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला नहीं बनता है. (Sharjeel Imam Bail Hearing)

नागरिकता संशोधन कानून-2019 (CAA)और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) के खिलाफ बड़े पैमाने पर देश में प्रोटेस्ट हुए थे. दिल्ली के शाहीन बाग के चर्चित आंदोलन को खड़ा करने वालों में शरजील इमाम भी शामिल रहे हैं.

उसी दौरान शरजील ने एएमयू में सीएए-एनआरसी की एक प्रोटेस्ट में स्पीच दी थी. जिसमें उन्होंने सरकार पर दबाव बनाने के कुछ तरीकों पर बातें कही थीं. जो आमतौर पर सभी बड़े आंदोलनों में की जाती रही हैं.

लेकिन शरीजल के इस भाषण को पूर्वोत्तर के राज्यों को देश से अलग करने के तौर पर राष्ट्रद्रोह माना गया. और उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. एएमयू में ही दिए भाषण पर आज दिल्ली की एक अदालत में सुनवाई हो रही है. (Sharjeel Imam Bail Hearing)

अदालत में शरीजल इमाम के भाषणों का अंश पढ़ा जा रहा है, जो उन्होंने जामियां और एएमयू की प्रोटेस्ट के दौरान दिए थे.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…