बरेली में वैलेंटाइन डे पर शायदा बनीं शारदा, पढ़ें ये खबर

द लीडर हिंदी : तीन तलाक़, हलाला फिर शायदा से शारदा कुछ ऐसा रहा यूपी के लिये वैलेंटाइन डे का दिन. 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन यूपी के जिला बरेली में एक और मुस्लिम लड़की का धर्मपरिवर्तन हुआ है. यहां मोहब्बत के लिए शाहना शारदा बन गई और मंदिर में सात फेरे लेकर सनातनधर्म कुबूल किया . बतादें बुलंदशहर से बरेली आकर शारदा उर्फ़ शायदा ने प्रेमी ओमप्रकाश से संग मंदिर में विवाह किया. शायदा उर्फ़ शारदा शांतिनगर भूड़ ज़िला बुलंदशहर की रहने वाली हैं. शारदा की पहले शादी हो चुकी थी. दरअसल मारपीट का विरोध करने पर बुलंदशहर की शाहना को तीन तलाक देकर ससुराल से निकाल दिया गया.

तलाक पीड़िता ने सनातन धर्म अपनाकर बहेड़ी निवासी प्रेमी प्रकाश के साथ मंदिर मे सात फेरे लेकर अपना नाम शारदा रख लिया. बुलंदशहर की शाहना ने बताया कि उसका पति नौकरी नही करता था. मजबूरी मे उन्होंने प्राइवेट नौकरी शुरू की. इसका विरोध पति और सास करती थी. जो भी वेतन मिलता था पति रुपये छीन लेता था.

विरोध करने पर मारपीट करता था. एक दिन पति ने मारपीट कर तलाक देकर ससुराल से निकाल दिया.पति ने दोबारा घर में रखने के लिए हलाला करने का दबाव बनाया. परेशान होकर उन्होंने पति से रिश्ता तोड़ लिया. दो साल पहले उनकी मुलाकात बहेड़ी के प्रकाश के साथ हुई. दोस्ती मोहब्ब्त मे तब्दील हो गई गई.

HINDUशाहना ने सनातन धर्म मे रूचि दिखाते हुए बुधवार को प्रेमी प्रकाश के साथ बहेड़ी में भीटानाथ मंदिर में शादी कर ली. शाहना ने शादी के बाद अपना नाम शारदा रख लिया. उन्होंने कहा कि शादी उन्होंने अपनी मर्जी और बिना किसी दबाव के की है. उन्हें किसी से कोई ख़तरा भी नहीं है. न ही किसी तरह का कोई ज़ोर-दबाव है.

वही दोनों की शादी के बाद मंदिर के अंदर शायदा उर्फ़ शारदा ने धार्मिक नारे लगाए. शादी के बाद शायदा से बनी शारदा काफी खुश नजर आई और अब वो अपने प्रेमी के साथी जीवन भर रहना चाहती है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…