मक्का पहुंचे शाहरुख खान, सफेद लिबास में किया उमराह, तस्वीरे वायरल

The leader Hindi: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की सफेद लिबास में तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस अपना प्यार भर भर कर शारूख पर लूटा रहे हैं। दरअसल फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख खान इस्लाम के पवित्र शहर मक्का पहुचें। किंग खान ने वहां पर इस्लामी तीर्थ यात्रा उमराह की है। सऊदी अरब के एक पत्रकार ने ट्वीट करते हुए कंफर्म किया है कि शाहरुख ने मक्का पहुंच कर उमराह किया है। सोशल मीडिया पर शाहरुख के उमराह की वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें वो सिक्योरिटी से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शाहरुख ने इस्लामी तीर्थ के दौरान पहने जाने वाला सफेद लिबास पहना।

इसी के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान का बहुत पुराना एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने मक्का आने की ख्वाइश जताई थी। शाहरुख ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘मक्का-मदीना इंशा अल्लाह जल्द ही। मुझे याद है मेरे पास बहुत से खिलौने थे, मैं उन्हें मिस करता हूं। सऊदी नहीं जा पाया।’ बता दें कि किंग खान का यह ट्वीट 2010 का है। दरअसल शाहरुख खान इन दिनों डंकी की शूटिंग के लिए गए हुए थे। उन्होंने वीडियो शेयर शूटिंग पूरी होने की अनाउंसमेंट की थी। पोस्ट में शाहरुख ने फिल्म के सभी कलाकारों को धन्यवाद कहा। इसके अलावा उन्होंने सऊदी अरब के संस्कृति और फिल्म मंत्रालय का भी धन्यवाद कहा था।

 

ये भी पढ़े:

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टर माइंड गोल्डी बराड़ अमेरिका में हुआ ट्रैक, FBI के निशाने पर


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं) 

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.